Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की पहल से दो कंपनियों ने खरीदी जमीन, एक अरब से अधिक का होगा निवेश, डेढ़ हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार

Greater Noida Authority News: ग्रेटर नोएडा में दो कंपनियों ने निवेश किया है। इसके लिए बैठक कर एक कंपनी ने प्राधिकरण को अपनी रिपोर्ट भी दे दी है। ग्रेटर नोएडा में दोनों कंपनी कुल 163 करोड़ का निवेश करने वाली हैं। इसके लिए उन्होंने आईआईटीजीएनएल में प्लॉट खरीद लिया है। यह दोनों कंपनियां पीएनजी मीटर और मोबाइल पैकजिंग बॉक्स बनाएंगी।

ग्रेटर नोएडा में पीएनजी मीटर और मोबाइल पैकेजिंग बॉक्स बनाने वाली दो कंपनियों करेंगी निवेश

मुख्य बातें
  • पीएनजी मीटर और मोबाइल पैकेजिंग बॉक्स बनाएंगी कंपनियां
  • दोनों कंपनियों की ओर से 163 करोड़ का निवेश किया जाएगा
  • ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के साथ बैठक कर कंपनी ने पेश की रिपोर्ट


Greater Noida News: घरों में लगने वाले पीएनजी (पाइप्ड नैचुरल गैस) के मीटर अब ग्रेटर नोएडा में बना करेंगे। यह पीएनजी मीटर डीएमआईसी आईआईटीजीएनएल की इंटीग्रेटेड इंडस्ट्रियल टाउनशिप ग्रेटर नोएडा में तैयार किए जाएंगे। हरियाणा की एक निजी कंपनी ने आईआईटीजीएनएल में प्लॉट खरीद लिया है। कंपनी ने प्राधिकरण से तीन साल के अंदर निर्माण पूरा कर उत्पादन शुरू करने की बात कही है।

बता दें कि, इसके साथ ही मोबाइल पैकेजिंग बॉक्स बनाने वाली एक कंपनी ने भी आईआईटीजीएनएल में प्लॉट खरीद लिया है। इन दोनों कंपनियों से 163 करोड़ रुपये का निवेश होगा। 1530 युवाओं को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिलेंगे। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ऑफिस में डीएमआईसी आईआईटीजीएनएल की 45वीं बोर्ड बैठक की गई।

पीएनजी मीटर बनाने वाली कंपनी करेगी 108 करोड़ का निवेशआईआईटीजीएनएल की सीईओ व एमडी रितु माहेश्वरी ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बोर्ड रूम में बैठक की। बता दें कि, बीते दिनों आईआईटीजीएनएल में दो कंपनियों को भूखंड आवंटित किया गया था। इन कंपनियों ने बैठक में रिपोर्ट भी बोर्ड के समक्ष रखी, जिसके मुताबिक हरियाणा की निजी कंपनी ने 21,100 वर्ग मीटर जमीन इस टाउनशिप में खरीदा है। कंपनी अगले तीन साल के अंदर 108 करोड़ रुपये निवेश कर अपनी इकाई स्थापित करने वाली है। इसके बाद पीएनजी के मीटर बनाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। कंपनी 630 युवाओं को रोजगार देने का भी काम करेगी।

End Of Feed