Namo Bharat: ग्रेनो वेस्ट से नोएडा एयरपोर्ट के लिए तीन रूट्स प्रस्तावित, सर्वे के बाद तय होगा फाइनल रूट

ग्रेनो वेस्ट से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक जाने वाले रूट्स को लेकर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और एनसीआरटीसी में गुरुवार को अहम बैठक हुई। जिसमें तीन वैकल्पिक रूट्स का प्रस्ताव रखा गया। जिनमें से एक को सर्वे के बाद फाइनल किया जाएगा।

Delhi Metro Rapid Rail

नमो भारत

Namo Bharat Rapid Rail: ग्रेनो वेस्ट से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को जल्द ही कनेक्टिविटी मिलने वाली है। इन दोनों को नमो भारत के माध्यम से जोड़ा जाएगा। इस रूट पर नमो भारत के संचालन की प्रक्रिया ने रफ्तार पकड़ ली है। इसके लिए अभी ट्रेनों का रूट फाइनल नहीं हुआ है। इस संबंध में गुरुवार को अहम बैठक हुई। यह बैठक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के बीच हुई। इस बैठक में तीन वैकल्पिक रूट्स की पेशकश एनटीआरटीसी द्वारा की गई। टीमें संयुक्त रूप से इन रूट्स का सर्वे करेंगी। जिसके बाद इनमें से एक रूट को फाइनल किया जाएगा।

इन रूट्स का होगा सर्वे

गुरुवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और एनसीआरटीसी के बीच नमो भारत के रूट को लेकर बैठक हुई। इसमें एनआरसीटीसी ने तीन वैकल्पिक रूट्स ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार के सामने पेश किए। इनमें पहला रूट चार मूर्ति चौक से 130 मीटर चौड़ी रोड पर प्राधिकरण दफ्तर, परी चौके से होकर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक जाएगा। दूसरा रूट 60 मीटर रोड से होकर जाएगा। वहीं तीसरी रूट चार मूर्ति, नॉलेज पार्क-5 सूरजपुर और कासना से होकर नोएडा एयरपोर्ट तक पहुंचेगा। सीईओ ने निर्देश दिए हैं कि इन रूट्स में से किसी एक को फाइनल करने से पहले ग्रेनो प्राधिकरण और एनसीआरटीसी की एक संयुक्त टीम बनाकर तीनों रूटों का सर्वे किया जाएगा।

जमा से मिलेगी राहत

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी के अनुसार नमो भारत ट्रेन को ग्रेटर नोएडा और ग्रेनो वेस्ट से नोएडा एयरपोर्ट तक कनेक्ट किए जाने की योजना है। जिसके बाद इसे दिल्ली और मेरठ आरआरटीएस से कनेक्ट किया जाएगा। इस परियोजना के पूरा होने के बाद लाखों लोगों को जाम से राहत मिलेगी। साथ ही बेहतर परिवहन की सुविधा भी मिलेगी। नोएडा एयरपोर्ट तक कनेक्टिविटी मिलने पर लोगो को बिना जाम का झाम झेले एयरपोर्ट समय पर पहुंचने में भी सुविधा होगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ग्रेटर नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

Pooja Kumari author

पूजा सितंबर 2023 से Timesnowhindi.com से जुड़ी हुई हैं। यहां बतौर कॉपी एडिटर सिटी न्यूज, मेट्रो- रेल और रोड इंफ्रास्ट्रक्चर, डेवलपमेंट, मौसम, क्राइम, ...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited