दिवालिया नहीं होगा सुपरटेक, NCLAT ने लगाई रोक; लोगों को जगी फ्लैट मिलने की उम्मीद

सुपरटेक की दिवालिया प्रक्रिया पर एनसीएलएटी ने रोक लगा दी है। कंपनी सात दिनों के अंदर बैंक को भुगतान का प्रस्ताव देगी वहीं नैय्यर होम बायर्स ने भी सुपरटेक बिल्डर के प्रस्ताव का समर्थन किया है। इसके बाद यमुना प्राधिकरण के 677 करोड़ रुपये का बकाया भुगतान की आस जग गई है-

Greater Noida.

Greater Noida: यमुना प्राधिकरण एरिया के गोल्फ कंट्री प्रोजेक्ट का निर्माण करने वाली सुपरटेक टाउनशिप प्राइवेट लिमीटेड की दिवालिया प्रक्रिया पर एनसीएलएटी ने रोक लगा दिया है। नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल के आदेश के बाद इस प्रोजेक्ट में फंसे हुए करीब 3200 आवंटियों के घर का सपना साकार होने की आस है। दूसरी तरफ यमुना प्राधिकरण के भी 677 करोड़ रुपये बकाया भुगतान की उम्मीद फिर से जग गई है। इसे लेकर पंजाब और और सिंध बैंक की तरफ से दायर की गई अपील पर 12 जुलाई 2024 को एनसीएलटी ने दीवालिया प्रक्रिया शुरू कर अंतरिम समाधान (आईआरपी) को नियुक्त किया था।

3200 आवंटियों का सपना होगा साकरा

दरअसल, हुआ ये था कि एनसीएलएटी के दिवालिया प्रक्रिया शुरू करने के आदेश से करीब 3200 आवंटियों का सपना अधर में डूबता हुआ नजर आ रहा था। यमुना एक्सप्रेस-वे के सेक्टर 22-डी के प्लॉट नंबर टीएस 5 के प्रोजेक्ट, गोल्फ कंट्री पर बैंक ने 18 मार्च 2013 को 140 करोड़ रुपये का लोन स्वीकृत किया था।

End Of Feed