Noida News: नोएडा सेक्टर 18-61 एलिवेटेड रोड का काम हुआ तेज, एक सप्ताह में पूरा हो जाएगा काम!
Noida News: नोएडा सेक्टर 18 से 61 एलिवेटेड रोड पर मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। प्राधिकरण एलिवेटेड सड़क को एक सप्ताह में खोलने के लिए काम को तेजी से पूरा कर रहा है। पहले चरण का कार्य अंतिम पड़ाव पर है और दूसरा चरण का कार्य शुरू किया जा चुका है।
जल्द पूरा होगा नोएडा सेक्टर 18-61 एलिवेटेड रोड की मरम्मत का काम
Noida News: नोएडा सेक्टर 18 से 61 तक एलिवेटेड रोड को एक सप्ताह में खोलने की तैयारी की जा रही है, जिसके चलते इस सड़क की मरम्मत का कार्य तेजी से किया जा रहा है। नोएडा सेक्टर 18 से 61 के एलिवेटेड रोड के प्रथम चरण के साथ अब दूसरे चरण का कार्य भी शुरू हो गया है। दूसरे चरण का कार्य एनटीपीसी के सामने की सड़क पर शुरू किया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि दूसरे चरण में अभी सड़क को उखाड़ने का काम किया जा रहा है। प्राधिकरण के अधिकारी ने बताया कि एलिवेटेड रोड की मरम्मत का कार्य नोएडा-ग्रेनो एक्सप्रेसवे की तर्ज पर किया जा रहा है। इस रोड की पुरानी परत को हटाया जाएगा और उसके स्थान पर 40 एमएम की बिटुमिन को बिछाया जाएगा। इस कार्य के चलते एलिवेटेड रोड को बंद किया गया है। सेक्टर 18 से सेक्टर 61 तक की एलिवेटेड सड़क की मरम्मत का कार्य 7 अप्रैल से शुरू हुआ था।
नोएडा सेक्टर 18 से सेक्टर 61 एलिवेटेड रोड के बंद होने के कारण वाहन इसके नीचे से जा रहे हैं। प्राधिकरण का कहना है कि जल्द से जल्द मरम्मत का कार्य पूरा कर रोड को एक सप्ताह में खोल दिया जाएगा। इस दौरान केवल रात में इस रास्ते को अन्य कार्य के लिए बंद किया जाएगा। आइए आपको बताएं पहले चरण का कितना कार्य बाकी है और दूसरे चरण का क्या काम चल रहा है।
ये भी पढ़ें: Kashi Express: न खाना, न पानी... 2nd AC कोच की हालत जनरल जैसी; रेल यात्री ने की शिकायत
पहले चरण का कार्य जल्द होगा पूरा
नोएडा सेक्टर 18 से एनटीपीसी कट तक ढाई किमी हिस्से की सड़क को उखाड़ने के बाद बिटुमिन डालने का कार्य पूरा किया जा चुका है। पहले चरण में अब मैस्टिक डालने का कार्य बाकी है। इसका कार्य भी शुरू कर दिया गया है। बता दें कि मैस्टिक डालने का कार्य केवल रात में किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार एक सप्ताह में एलिवेटेड रोड को खोला जाएगा। इसके बाद रात 11 से सुबह 6 बजे तक सड़क को बंद किया जाएगा, ताकि मैस्टिक डालने का कार्य किया जा सके।
शुरू हुआ दूसरे चरण का कार्य
प्राधिकरण के अधिकारी ने बताया कि दूसरे चरण का कार्य शुरू किया जा चुका है। दूसरे चरण में सेक्टर 24 एनटीपीसी के सामने से सेक्टर 61 तक की सड़क को उखाड़ने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि शुक्रवार यानी 19 अप्रैल तक डेढ़ किमी सड़क को उखाड़ने का काम पूरा कर लिया गया है। बची हुई एक किमी सड़क के हिस्से को उखाड़ने का कार्य शनिवार को पूरा किया जाएगा। मरम्मत के लिए करीब 65 एमएम सड़क उखाड़ी जा रही है। रविवार को सफाई करने के बाद सोमवार को बिटुमिन डाला जाएगा और फिर मैस्टिक डालने का कार्य शुरू किया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ग्रेटर नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
Delhi Police: दिल्ली में बम धमाकों की अफवाहों के बाद बड़ी कार्रवाई, कई अधिकारी इधर से उधर; जानिए किसको मिली कहां तैनाती
Delhi Metro केबल चोरी मामला: इन हाईटेक चोरों ने DMRC को लगाया था चूना; ब्लू लाइन पर ठप हो गई थी मेट्रो सेवा
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा के काफिले से टकराई कार, कई सुरक्षाकर्मी घायल
Deoria News: आतिशबाजी की चकाचौंध में बुझ गया घर का चिराग, बारात की खुशी में मासूम की मौत
आज का मौसम, 11 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड, यूपी-राजस्थान समेत इन राज्यों में शीतलहर शुरू
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited