Noida: एक अंजान फोन कॉल, रिशिता ने फोन पर बनाया रिश्ता और फिर बैंक अकाउंट से 1.15 करोड़ छूमंतर

Noida: नोएडा में इंडस्ट्रियल कंसलटेंसी फर्म के संचालक के साथ 1.15 करोड़ की ठगी हुई है। एक अंजान कॉल द्वारा दोगुना मुनाफे की लालच देकर ठगों ने इस वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और बैंक अकाउंट के बारे में जानकारी निकाली जा ही है।

Noida Cyber Fraud

नोएडा में साइबर ठगी

Noida: नोएडा में साइबर ठगी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। ऐसा ही एक नया मामला सामने आया है, जिसमें मोटा पैसा कमाने का झांसा देकर एक व्यक्ति से एक करोड़ 15 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया गया है। बताया जा रहा है कि पीड़ित ने मुनाफा कमाने की लालच में बैंक से लोन तक ले लिया था। इस वारदात का खुलासा तब हुआ, जब पीड़ित ने मुनाफे की रकम को निकालने का प्रयास किया। पैसे न मिलने और ठगों द्वारा कर के रूप में मांगी गई नई रकम के बाद पीड़ित को ठगे जाने का एहसास हुआ, जिसके बाद उसने पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी ही है और जिस खाते में पीड़ित द्वारा रकम ट्रांसफर की गई थी उसका पता लगाया जा रहा है।

मुनाफे का झांसा देकर ठगी

मिली जानकारी के अनुसार, नोएडा सेक्टर 18 के रहने वाले एक इंडस्ट्रियल कंसलटेंसी फर्म के संचालक मयंक गुप्ता से 1 करोड़ 15 लाख की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने बताया कि मयंक गुप्ता को 27 जनवरी को उनके मोबाइल फोन पर रिशीता नाम की एक लड़की का कॉल आया था। रिशीता ने खुद को फाइनेंस एक्सपर्ट बताते हुए कम निवेश में दोगुना मुनाफा कमाने की जानकारी पीड़ित को दी। मुनाफे की लालच में मयंक ने 1 लाख रुपये का निवेश किया, जिस पर उन्हें 15 हजार 40 रुपये का फायदा हुआ। इस फायदे को देख पीड़ित ने क्रमशः 9 लाख, 20 लाख, 10 लाख, 9 लाख, और 16 लाख रुपये का निवेश किया। यानी इस दौरान पीड़ित ने कुल 65 लाख रुपये का निवेश किया, जिस पर उसे 1 करोड़ 68 लाख रुपये का मुनाफा हुआ।

पैसे निकालने की कोशिश में ठगी की घटना सामने आई

भारी मुनाफा कमाने के बाद पीड़ित ने जब रकम निकालने की इच्छा जताई जो उससे युवती ने 31 लाख 57 हजार रुपये सरकारी कर जमा करने के लिए कहा गया। बिना कुछ सोचे समझे पीड़ित ने युवती द्वारा बताई गई रकम को दिए गए बैंक अकाउंट में जमा करवा दी। इसके बाद युवती ने कनवर्सन चार्ज के रूप में 18 लाख 56 हजार रुपये जमा करवाने की मांग की और अगले 24 घंटों में सारे पैसे ट्रांसफर होने का पीड़ित को आश्वासन दिया। पीड़ित ने इस आश्वासन पर मांगी गई रकम को फिर जमा करवा दिया। बता दें कि शुरुआत से अभी तक पीड़ित ने कुल 1 करोड़ 15 लाख 13 हजार 600 रुपये ठगे गए।

24 घंटे बीतने के बाद भी नहीं मिले पैसे

जब 24 घंटे बीत जाने के बाद भी पैसे नहीं मिले पर पीड़ित मयंक ने ठगों को कॉल किया। मयंक की कॉल पर ठगों ने सिक्योरिटी मनी के रूप में 40 रुपये की मांग की। ठगों द्वारा फिर पैसे मांगे जाने पर मयंक को ठगी का शक हुआ तो उसने पुलिस को मामले की जानकारी दी। पुलिस ने रिशिता नाम की युवती के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है। पुलिस उस बैंक अकाउंट की जानकारी निकालने में जुटी हुई है, जिसमें पैसे ट्रांसफर किए गए थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ग्रेटर नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited