Noida-Greater Noida expressway पर ट्रैफिक में बदलाव, एक क्लिक में पूरी जानकारी

Noida Greater Noida expressway traffic update: नोएडा -ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर जाम से निपटने के लिए पुलिस प्रशासन ने खास तैयारी की है। इस एक्सप्रेसवे पर सुबह सात बजे से रात 10 बजे तक भारी वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है।

नोएडा- ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे

Noida Greater Noida expressway traffic update: अगर आपने नोए़डा- ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर यात्रा की हो तो ट्रैफिक जाम की समस्या से रूबरू हुए होंगे। नोएडा में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए कुछ खास बदलाव किया गया है। प्रयोग के तौर पर इस एक्स्प्रेसवे पर भारी गाड़ियों यानी ट्रक, ट्राला और ट्रेलर का प्रवेश वर्जित रहेगा। सुबह सात बजे से लेकर रात 10 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश पर रोक रहेगी। हालांकि वो वाहन जो रोजमर्रा के सामान को ले जाने या ले आने का काम करते हैं उन पर कोई रोक नहीं है। ट्रैफिक पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है कि जो लोग इस व्यवस्था को नहीं मानेंगे उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित खबरें

काम की वजह से एक्स्प्रेसवे पर दबाव

संबंधित खबरें

ट्रैफिक पुलिस के डीसीपी अनिल कुमार यादव के मुताबिक एक्सप्रेसवे पर कई जगह काम हो रहा है कि उसकी वजह से ट्रैफिक का दवाब बढ़ गया है। अभी तक सुबह 11 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक भारी वाहनों को इजाजत थी। लेकिन अब उस व्यवस्था को समाप्त किया गया है। एक्स्प्रेसवे के अतिरिक्त, ग्रेटरन नोएडा में परी चौर, अल्फा कॉमर्सियल में भारी वाहनों पर बैन रहेगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed