Greater Noida: जेवर में एविएशन हब और लॉजिस्टिक पार्क के निर्माण को मिलेगी रफ्तार, इस दिन से उड़ान भरेंगे विमान
Greater Noida: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पहले चरण का कार्य जल्द पूरा होने वाला है। यहां पहले चरण का कार्य पूरा होने से पहले ही प्राधिकरण ने दूसरे चरण के लिए भूमि अधिग्रहित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
जेवर में एविएशन हब और लॉजिस्टिक पार्क के निर्माण को मिलेगी रफ्तार
Greater Noida: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पहले चरण का काम लगभग पूरा ही होने वाला है। पहले चरण के पूरा होते ही दूसरे चरण यानी एविएशन हब और लॉजिस्टिक पार्क के निर्माण का कार्य तेज हो जाएगा। दूसरे चरण के लिए यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) ने भी तैयारी पूरी कर ली है। दूसरे चरण को लेकर जमीन की उपलब्धता कम न हो इसे ध्यान में रखते हुए प्राधिकरण ने अधिग्रहित जमीन के लिए किसानों को मुआवजा दे दिया है। शेष मुआवजा भी अगले महीने तक दिया जाएगा।
एविएशन हब के कार्य में आएगी तेजी
नोएडा जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के दूसरे चरण यानी एविएशन हब और लॉजिस्टिक पार्क के निर्माण को गति देने के लिए और कार्य जल्द से जल्द शुरू करने के लिए प्राधिकरण द्वारा किसानों को 1365 हेक्टेयर भूमि के लिए 3664 करोड़ रुपये का मुआवजा दिया गया है। शेष 1129 करोड़ रुपये का मुआवजा जुलाई में दिया जाएगा। बता दें कि पहले चरण का कार्य 1334 हेक्टेयर में पूरा किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें - बुलंदशहर में दवा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर मौजूद, कोई हताहत नहीं
कब पूरा होगा पहले चरण का कार्य
यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के अनुसार, पहले चरण कार्य अगस्त महीने की अंत तक में खत्म हो जाएगा। सितंबर महीने के अंत तक एयरपोर्ट से विमानों की उड़ान शुरू की जाएगी। प्राधिकरण ने बताया कि एयरपोर्ट पर रनवे समेत रडार सिस्टम आदि का कार्य पूरा हो गया है। एयर कार्गो का काम नवंबर तक पूरा हो जाएगा। अब टर्मिनल बिल्डिंग का कार्य किया जा रहा है। यही कारण है कि प्राधिकरण दूसरे चरण के तहत होने वाले विस्तार की प्रक्रिया को तेज करने की दिशा में काम कर रहा है।
दूसरे चरण में इन गांवों की जमीन का अधिग्रहण
एयरपोर्ट के विस्तार के लिए और दूसरे चरण में एविएशन हब के कार्य को गति देने के लिए प्राधिकरण द्वारा सबसे पहले भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। दूसरे चरण के लिए 1365 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। इसमें रान्हेरा, कुरैब, करौली, बांगर, वीरमपुर, दयानतपुर गांव की भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा।
ये भी पढ़ें - Amazon पर बिक रही ब्रिजरज, ब्रज की मिट्टी के व्यापार पर ब्रजवासियों और संतों में आक्रोश
दूसरे चरण में क्या होगा खास
एयरपोर्ट के दूसरे चरण में एविएशन हब, लॉजिस्टिक पार्क का विकास किया जाएगा। दूसरे चरण में विमानों के पार्ट्स से जुड़ी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट और अलग-अलग प्रकार की औद्योगिक इकाई लगाई जाएगी। इतना ही नहीं, इसके साथ कुछ और रनवे का भी विकास किया जाएगा। दूसरे चरण में रनवे के विकास के बाद यहां से 100 से अधिक विमान उड़ान भर पाएंगे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ग्रेटर नोएडा (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए 25 हजार 'नए राशन कार्ड'
Kisan Andolan: वैलेंटाइन डे पर किसानों को केंद्र का पैगाम! पंजाब में होगी मुद्दों पर वार्तालाप; क्या बनेगी बात?
कार से मिला था 52 किलो सोना 10 करोड़ नकद, पत्नी को लेकर सौरभ शर्मा फरार; वकील ने रख दी बड़ी डिमांड
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में अबतक कितने करोड़ श्रद्धालुओं ने किया स्नान? आंकड़ा कर देगा हैरान; दिग्गजों ने भी लगाई डुबकी
CRPF ने ढेर किए थे 18 नक्सली, मारा गया 50 लाख का इनामी चोखा राव; 6 डेडबॉडी ले गए नक्सली
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited