होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर अपडेट: आज मिल सकती है ट्रायल के लिए इजाजत

Greater Noida: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के रनवे पर 30 नवंबर को होने वाले विमानों के ट्रायल में सोमवार को डीजीसीए से परमिशन मिलने की उम्मीद है। एयरपोर्ट का निर्माण कर रही कंपनी ने इसके लिए 25 नवंबर की तारीख निर्धारित की है-

Noida International AirportNoida International AirportNoida International Airport

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (सांकेतिक फोटो)

Greater Noida: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Noida International Airport) के रनवे पर 30 नवंबर को होने वाले विमानों के ट्रायल रन के लिए सोमवार को नागरिक उड्डूयन महानिदेशालय (डीजीसीए) से इजाजत मिलने की उम्मीद है। जिसके लिए एयरपोर्ट बना रही कंपनी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (यापल) ने अनापत्तिपत्र के लिए 25 नवंबर का दिन तय किया है। नोएडा एयरपोर्ट पर कोहरे में विमान की ऊंचाई की जानकारी के लिए कैट-1 और कैट-3 उपकरण स्थापित किए गए हैं।

कोहरे में विमान की ऊंचाई और दृश्यता की जानकारी

इंस्ट्रूमेंट लैडिंग सिस्टम कोहरे में विमान की ऊंचाई और दृश्यता की जानकारी देते हैं। डीजीसीए के उपकरणों का निरीक्षण किया था। एयरपोर्ट पर इंस्ट्रूमेंट लैंडिंग सिस्टम (आईएलएस) को स्थापित किया जा चुका है, जिसकी एयरक्राफ्ट बीच किंग एयर 360 ईआर के जरिए 10 से 14 अक्टूबर तक जांच पूरी की जा चुकी है।

End Of Feed