यूपी में लाइट, साउंड, कैमरा, एक्शन की तैयारी! नोएडा में लगेगा बॉलीवुड का तड़का, होने जा रहा Film City का शिलान्यास

Noida Film City : यूपी में आने वाले सालों में मुंबई जैसे बॉलीवुड का तड़का लगेगा। जी, हां अगले सप्ताह नोएडा फिल्म सिटी का शिलान्यास होने जा रहा है। अगले तीन साल में 230 एकड़ पर फिल्म सिटी को विकसित किए जाने का प्लान है। कयास लगाए जा रहे हैं उद्घाटन के बाद फिल्म सिटी में लाइट, साउंड, कैमरा और एक्शन की गूंज सुनाई देगी।

Noida Film City Lay Foundation.

नोएडा फिल्म सिटी का होगा शिलान्यास

Noida Film City : उत्तर प्रदेश में मुंबई जैसा नजारा कुछ ही सालों में देखने को मिलेगा। एक जगह पर फिल्मी दुनिया से जुड़े सितारे नजर आएंगे। जी, हां यह बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। क्योंकि, जल्द ही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी का शिलान्यास होने जा रहा है। यह इंटरनेशनल फिल्म सिटी (International Film City) यमुना प्राधिकरण के सेक्टर-21 में स्थित है। कयास लगाए जा रहे हैं कि 22 जून से 24 के बीच इसका शिलान्यास किया जा सकता है। यूपी में फिल्म सिटी के निर्माण को लेकर कई अभिनेता अपनी मंशा जाहिर कर चुकें हैं, जबकि एनसीआर में फिल्म सिटी खुलने का एक सपना सीएम योगी आदित्यनाथ का भी है। उम्मीद है कि शिलान्यास कार्यक्रम में प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।

बेव्यू प्रोजेक्ट करेगा फिल्म सिटी का निर्माण

मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से ग्रेटर नोएडा के यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) के अंतर्गत आने वाले सेक्टर-21 में 1000 एकड़ में फिल्म सिटी का निर्माण प्रस्तावित है। निर्माण के पहले चरण में 230 एकड़ में फिल्म सिटी को डेवलप होना है। अब इसके लिए टेंडर भी फाइनल हो चुका है। फिल्म निर्माता बोनी कपूर (Boney Kapoor) की कंपनी बेव्यू प्रोजेक्ट (Bayview Projects) ने भूटानी ग्रुप (Bhutanese Group) के साथ मिलकर सबसे अधिक बोली लगाकर टेंडर लिया है। कंपनी की ओर से 230 एकड़ जमीन पर कब्जा लेने की सहमति बनी है। फिल्म सिटी के निर्माण कार्य को शुरू करने के लिए प्राधिकरण ने निर्माता कंपनी के सामने कई शर्तें रखी हैं। पहली शर्त में कंपनी को प्राधिकरण में 80 करोड़ रुपये बतौर सुरक्षा राशि जमा करने होंगे। फिल्म सिटी से प्राप्त होने वाले राजस्व का 18 फीसदी हिस्सा यमुना प्राधिकरण के खाते में जाएगी।

यह भी पढ़ें - दिल्ली-NCR वालों के लिए अच्छी खबर , Jewar Airport तक जाएगी Namo Bharat Train ; ये रही 22 स्टेशन की लिस्ट

इस दिन होगा फिल्म सिटी का शिलान्यास

कंपनी फिल्म सिटी के परिसर से लेकर आवागमन के लिए रास्ते समेत सभी जरूरी मूलभूत सुविधाएं विकसित करेगी। पूरे फिल्म सिटी की डिजाइन निर्माण का हिस्सा भी कंपनी के पास रहेगा। शर्त में यह भी कहा गया है कि निर्माण कार्य डिजाइन करते समय कंपनी तय प्रस्ताव और डिजाइन में किसी तरह की तब्दीली नहीं करेगी। इन सभी शर्तों के लिए बायोलॉज के आधार पर सभी एमओयू किए जा चुके हैं। फिल्म सिटी निर्माण करने वाली कंपनी के मालिक और फिल्म निर्माता बोनी कपूर शिलान्यास के मौके पर 22 जून से 24 जून के बीच ग्रेटर नोएडा में मौजूद रहेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बोनी प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक कर अन्य मसलों का हल निकालेंगे।

यह भी पढे़ं - शुद्ध हवा के बीच होगा सफर, जेवर एयरपोर्ट होगा ग्रीनफील्ड हवाई अड्डा; बसाया जा रहा जंगल

90 साल का लाइसेंस

आपको बता दें कि बेव्यू कंपनी को फिल्म सिटी के लिए विकास एंव संचालन का 90 साल का लाइसेंस दिया है। नौवां साल शुरू होते ही प्राधिकरण को फिल्म सिटी के ग्रौस राजस्व में 18 फीसदी की हिस्सेदारी मिलनी शुरू हो जाएगी। फिल्म सिटी के निर्माण के तीसरे साल संचालन शुरू कर दिया जाएगा। फिलहाल, फिल्म सिटी को सात जोन में विकसित किया जाएगा। इसमें प्री प्रोडक्शन से लेकर पोस्ट प्रोडक्शन की सुविधा होगी।

विवरणजानकारी
फिल्म सिटी का नाम नोएडा इंटरनेशनल फिल्म सिटी (Noida International Film city)
स्थानग्रेटर नोएडा सेक्टर-21
निर्माणकर्ता कंपनीबेव्यू प्रोजेक्ट (Bayview Projects)
लीज समय90 साल
प्रोडक्शन टाइपप्री प्रोडक्शन-पोस्ट प्रोडक्शन
राजस्व हिस्सेदारीयमुना प्राधिकरण
फिल्म सिटा का स्ट्रक्चर टाइपमुंबई फिल्म सिटी, रामोजी फिल्म सिटी हैदराबाद, महबूब स्टूडियो, कमाल अमरोही फिल्म स्टूडियो
फिल्म सिटी का दायरा1000 एकड़
मुख्य सुविधाएंफिल्म स्टूडियो, फिल्म इंस्टिट्यूट, एक्टिंग वर्कशॉप का इनडोर-आउटडोर वर्कशॉप और मनोरंजन पार्क
शिलान्यास की तिथि22-24 जून 2024
बॉलीवुड अभिनेताओं ने जताई इच्छा

यूपी में फिल्म सिटी के निर्माण और प्रोडक्शन शुरू होने से उत्तर प्रदेश-बिहार समेत अन्य राज्यों के कलाकारों को मुंबई जाने की जरूरत शायद ही महसूस हो। यही पर सारी सुविधाएं और फिल्म निर्माण से जुड़े इक्विपमेंट एक जगह मिलने पर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। यहां बनने वाली फिल्म सिटी के लिए कई बॉलीवुड अभिनेता अपनी इच्छा जाहिर कर चुके हैं। पिछले साल मुंबई में सीएम योगी के साथ फिल्म अभिनेताओं की हुई बैठक में बॉलीवुड के कई दिग्गज शामिल थे। उससे कयास लगाए जा रहे हैं कि बॉलीवुड की तमाम नामचीन हस्तियां आने वाले समय में नोएडा का रुख कर सकती हैं।

कुछ ऐसी होगी फिल्म सिटी

फिल्म सिटी में फिल्म स्टूडियो के साथ फिल्म इंस्टिट्यूट, एक्टिंग वर्कशॉप का इनडोर व आउटडोर वर्कशॉप निर्मित होगा। इसके अलावा मनोरंजन पार्क भी विकसित किया जाएगा। इसके स्ट्रक्चर के लिए मुंबई फिल्म सिटी (Mumbai Film City), रामोजी फिल्म सिटी हैदराबाद (Ramo Ji Film City Hyderabad), महबूब स्टूडियो (Mehboob Studio) और कमाल अमरोही (Kamal Amrohi Film Studio) जैसी फिल्म स्टूडियो को ध्यान में रखते हुए डेवलप किया जाएगा। इस फिल्म सिटी को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) में मान्यता दी गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ग्रेटर नोएडा (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited