यूपी में लाइट, साउंड, कैमरा, एक्शन की तैयारी! नोएडा में लगेगा बॉलीवुड का तड़का, होने जा रहा Film City का शिलान्यास

Noida Film City : यूपी में आने वाले सालों में मुंबई जैसे बॉलीवुड का तड़का लगेगा। जी, हां अगले सप्ताह नोएडा फिल्म सिटी का शिलान्यास होने जा रहा है। अगले तीन साल में 230 एकड़ पर फिल्म सिटी को विकसित किए जाने का प्लान है। कयास लगाए जा रहे हैं उद्घाटन के बाद फिल्म सिटी में लाइट, साउंड, कैमरा और एक्शन की गूंज सुनाई देगी।

नोएडा फिल्म सिटी का होगा शिलान्यास

Noida Film City : उत्तर प्रदेश में मुंबई जैसा नजारा कुछ ही सालों में देखने को मिलेगा। एक जगह पर फिल्मी दुनिया से जुड़े सितारे नजर आएंगे। जी, हां यह बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। क्योंकि, जल्द ही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी का शिलान्यास होने जा रहा है। यह इंटरनेशनल फिल्म सिटी (International Film City) यमुना प्राधिकरण के सेक्टर-21 में स्थित है। कयास लगाए जा रहे हैं कि 22 जून से 24 के बीच इसका शिलान्यास किया जा सकता है। यूपी में फिल्म सिटी के निर्माण को लेकर कई अभिनेता अपनी मंशा जाहिर कर चुकें हैं, जबकि एनसीआर में फिल्म सिटी खुलने का एक सपना सीएम योगी आदित्यनाथ का भी है। उम्मीद है कि शिलान्यास कार्यक्रम में प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।
बेव्यू प्रोजेक्ट करेगा फिल्म सिटी का निर्माण
मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से ग्रेटर नोएडा के यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) के अंतर्गत आने वाले सेक्टर-21 में 1000 एकड़ में फिल्म सिटी का निर्माण प्रस्तावित है। निर्माण के पहले चरण में 230 एकड़ में फिल्म सिटी को डेवलप होना है। अब इसके लिए टेंडर भी फाइनल हो चुका है। फिल्म निर्माता बोनी कपूर (Boney Kapoor) की कंपनी बेव्यू प्रोजेक्ट (Bayview Projects) ने भूटानी ग्रुप (Bhutanese Group) के साथ मिलकर सबसे अधिक बोली लगाकर टेंडर लिया है। कंपनी की ओर से 230 एकड़ जमीन पर कब्जा लेने की सहमति बनी है। फिल्म सिटी के निर्माण कार्य को शुरू करने के लिए प्राधिकरण ने निर्माता कंपनी के सामने कई शर्तें रखी हैं। पहली शर्त में कंपनी को प्राधिकरण में 80 करोड़ रुपये बतौर सुरक्षा राशि जमा करने होंगे। फिल्म सिटी से प्राप्त होने वाले राजस्व का 18 फीसदी हिस्सा यमुना प्राधिकरण के खाते में जाएगी।

इस दिन होगा फिल्म सिटी का शिलान्यास

कंपनी फिल्म सिटी के परिसर से लेकर आवागमन के लिए रास्ते समेत सभी जरूरी मूलभूत सुविधाएं विकसित करेगी। पूरे फिल्म सिटी की डिजाइन निर्माण का हिस्सा भी कंपनी के पास रहेगा। शर्त में यह भी कहा गया है कि निर्माण कार्य डिजाइन करते समय कंपनी तय प्रस्ताव और डिजाइन में किसी तरह की तब्दीली नहीं करेगी। इन सभी शर्तों के लिए बायोलॉज के आधार पर सभी एमओयू किए जा चुके हैं। फिल्म सिटी निर्माण करने वाली कंपनी के मालिक और फिल्म निर्माता बोनी कपूर शिलान्यास के मौके पर 22 जून से 24 जून के बीच ग्रेटर नोएडा में मौजूद रहेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, बोनी प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक कर अन्य मसलों का हल निकालेंगे।
End Of Feed