Jewar Airport: नोएडा एयरपोर्ट से उड़ान भरने वालों के लिए खुशखबरी, इस महीने हो सकता है रनवे का ट्रायल

Jewar Airport - यूपी के जेवर में निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर और रनवे भी तैयार हो गया है। जल्द ट्रायल शुरू करने की तारीख भी तय होने की उम्मीद है।

Jewar International Airport

नोएडा एयरपोर्ट

Jewar Airport: नोएडा के जेवर में निर्माणाधीन नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जुड़ा अपडेट सामने आया है। एयरपोर्ट का एयर ट्रैफिक कंट्रोल टावर और रनवे बनकर तैयार हो चुका है। अधिकारियों के मुताबिक, परियोजना से जुड़े ये दोनों का काम तय समय से पहले पूरे कर लिए गया है। फरवरी के अंतिम सप्ताह से इसके शुरू होने का दावा किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि रनवे को कुछ इस तरह से तैयार किया गया है कि बारिश के दौरान उड़ान भरने और विमानों के उतरने में कोई परेशानी नहीं होगी। 15 दिसंबर को प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी दुर्गा शंकर मिश्रा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद ट्रायल शुरू करने की तारीख भी तय होने की उम्मीद की जा रही है।

लोकसभा चुनाव से पहले ट्रायल की उम्मीदसूत्रों के मुताबिक, 2024 लोकसभा चुनाव से पहले नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का ट्रायल शुरू कराने को लेकर प्रदेश और केंद्र सरकार का प्लान है। यही वजह है कि पिछले एक साल से शासन स्तर के अधिकारी जेवर में निर्माणाधीन एयरपोर्ट की पल-पल की जानकारी रख रहे हैं। एनबीटी में प्रकाशित पोस्ट के मुताबिक, एटीसी टावर और रनवे दोनों ही अब तैयार हो गए हैं। एयरपोर्ट पर यह रनवे 3900 मीटर लंबा बनाया गया है। इस रनवे पर 6 लेयर डाली गई हैं। अंतिम लेयर डालने का काम करीब 10 दिन पहले शुरू हुआ था, जो कि अब लगभग पूरा हो गया है। साइड में फिनिशिंग का काम भी तेजी से चल रहा है।

एटीसी टावर में उपकरण लगेंगे

अधिकारियों के मुताबिक, एटीसी टावर को दिसंबर तक तैयार करने का टारगेट रखा गया था। सूत्रों के मुताबिक, 25 दिसंबर से एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया इस एटीसी टावर में उपकरण लगाने का काम शुरू कर देगी। इन उपकरण को संचालित करने में करीब डेढ़ महीने का समय लग सकता है। इसके बाद 15 फरवरी के बाद किसी भी दिन ट्रायल शुरू होने की तारीख की घोषणा हो सकती है।

24 घंटे कर्मचारी कर रहे काम

बताया जा रहा है कि एटीसी टावर और रनवे के बाद टर्मिनल बिल्डिंग का काम समय से पूरा करने का टारगेट तय किया गया है। टर्मिनल बिल्डिंग को तैयार करने के लिए 24 घंटे कर्मचारी काम कर रहे हैं। टर्मिनल बिल्डिंग का डिजाइन कुछ इस तरह से डिजाइन कर बनाया गया है कि जिसमें कि यूपी की सांस्कृतिक झलक देखने को मिलेगी। प्रवेश करते ही बनारस के घाट जैसा डिजाइन देखने को मिलेगी। इसके लिए कारीगरों ने काम करना शुरू कर दिया है। बनारस के घाट जैसा दृश्य टर्मिनल बिल्डिंग में स्थापित करने के लिए कारीगरों का चयन करने में काफी परख की गई थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ग्रेटर नोएडा (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited