Greater Noida: कॉन्स्टेबल ने घर में फंदे से लटक कर दी जान, पत्नी भी पुलिस सिपाही, यह है कारण
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर स्थित पुलिस लाइन में एक पुलिस कॉन्स्टेबल ने फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया। पुलिसकर्मी का शव शुक्रवार सुबह कमरे में फंदे से लटका मिला। मृतक की पत्नी भी पुलिस सिपाही है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और अब आगे की कार्रवाई में जुटी है। बताया जा रहा है कि कॉन्स्टेबल का पत्नी के साथ पारिवारिक विवाद चल रहा था, जिसकी वजह से वह परेशान चल रहा था।
नोएडा में पुलिस सिपाही ने किया सुसाइड
- पति और पत्नी दोनों वर्ष 2011 से नोएडा में तैनात थे
- कॉन्स्टेबल पुलिस लाइन के स्टोर में था तैनात
- दोनों के बीच चल रहा था पारिवारिक विवाद, जांच जारी
पुलिस के अनुसार अनिल की पत्नी पूनम भी यूपी पुलिस में सिपाही है। दोनों वर्ष 2011 से नोएडा में ही तैनात थे। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि सुबह सूचना मिली की कॉन्स्टेबल अनिल ने अपने कमरे में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। जिसके बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस टीम ने जांच शुरू की। डीसीपी राम बदन सिंह ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि अनिल पारिवारिक विवाद का सामना कर रहे थे, जिसकी वजह से उसने सुसाइड का कदम उठाया। हालांकि पूरे घटनाक्रम की विस्तार से जांच की जा रही है।
रात को पति पत्नी के बीच हुआ था झगड़ा
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि अनिल अपनी पत्नी के साथ पुलिस लाइन में ही रह रहे थे। दोनों के बीच वीरवार रात को किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। पूनम ने बताया कि झगड़े के बाद अनिल दूसरे कमरे में जाकर सो गए। सुबह उठकर ड्यूटी पर जाने के लिए जब पत्नी ने दरवाजा खोला तो दरवाजा बंद मिला।पूनम ने काफी देर तक दरवाजे को खटखटाया। उसके बाद उसने आसपास के लोगों को इसके बारे में सूचना देकर मदद मांगी। लोगों ने दरवाजा तोड़ा तो देखा कि अनिल का शव फंदे से लटका हुआ था। जिसके बाद पुलिस के साथ फॉरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस घटना से नोएडा के पूरे पुलिस महकमे में शोक है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ग्रेटर नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
आज का मौसम, 20 January 2025 IMD Winter Weather Forecast Highlight: उत्तर भारत में कोहरे का कहर, ठंड में ठिठुर रहे लोग, जानें कैसा रहेगा शहरों में मौसम का हाल
सनसनीखेज खुलासा: दिल्ली पुलिस का अधिकारी बनकर लगाया चूना, बेच डाली नोएडा प्राधिकरण की जमीन
सैफ अली को अस्पताल पहुंचाने वाला 'ऑटो ड्राइवर' बन गया 'हीरो'... मिला इतना इनाम
यूपी के बांदा में बदमाशों के खिलाफ कार्रवाई, प्रधान और पत्रकार को गोली मारने वाले आरोपी गिरफ्तार
पढ़ाई बीच में छोड़ शुरू किया PW, शिक्षा की 'अलख' जगाकर ऑनलाइन एजुकेशन की पहचान बने 'सर'
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited