ग्रेटर नोएडा में बनेगा वेदवन जैसा आयुर्वेद पार्क, 15 एकड़ में लगेगी जड़ी-बूटियां, जानिए और क्या होगा खास
ग्रेटर नोएडा में वेदवन के तर्ज पर आयुर्वेद पार्क बनाया जाएगा। इसे 15 एकड़ में तैयार करने की प्लानिंग चल रही है, जहां जड़ी-बूटियों से होने वाले लाभ और इलाज की जानकारी दी जाएगी। साथ ही पार्क को आकर्षित बनाने के लिए यहां रंग-बिरंगी लाइट्स लगाई जाएंगी। आइए जानते हैं और क्या खास होगा इस पार्क में-
ग्रेटर नोएडा में बनेगा वेदवन जैसा आयुर्वेद पार्क
15 एकड़ में बनेगा आयुर्वेद पार्क
ग्रेटर नोएडा के इस पार्क को 15 एकड़ में बनाया जाएगा। आपको बता दें कि यहां के लोग दूरी होने के कारण नोएडा के सेक्टर 78 स्थित वेदवन पार्क नहीं जा पाते हैं। नोएडा के इस पार्क में वेदों और पुरानों की जानकारी दी जाती है। यह टूरिस्टों की भी पसंदीदा जगह बनती जा रही है। वहीं इस पार्क में वेदों का ज्ञान देने वाली कलाकृतियां, वॉटर फॉल आदी बनाए गए हैं। ग्रेटर नोएडा में भी ऐसे ही एक पार्क की मांग की जा रही है।
आयुर्वेद के इतिहास की मिलेगी जानकारी
इस पार्क में आयुर्वेद का इतिहास, उससे होने वाले फायदे और इससे होने वाले उपचार के बारे में बताया जाएगा। प्राधिकरण के मुताबिक, इसकी तैयारियां की जा रही हैं। लोक सभा सुनाव के बाद इस पर कार्य शुरू किया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि टेंडर का काम भी चुनाव के बाद ही शुरू होगा।
रंग-बिरंगी लाइट्स से जगमगाएगा पार्क
ग्रेटर नोएडा के इस पार्क को और ज्यादा आकर्षित बनाने के लिए यहां पेड़-पौधों के साथ ही सुंदर और रंग-बिरंगी लाइटें भी लागाई जाएंगी। पार्क के बने पुटपाथ पर चलने पर लोगों को मधुर और मन को शांत करने वाली संगीत सुनाई देगी। लोक सभा चुनाव के बाद इसको तेज सी डेवलप करने पर ध्यान दिया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ग्रेटर नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिट...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited