New Greater Noida: नया ग्रेटर नोएडा बसाने की तैयारी शुरू, इन इलाकों की चमकने वाली है किस्मत

New Greater Noida: ग्रेटर नोएडा फेज-दो प्रोजेक्ट के तहत नया शहर बसाने के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। नया ग्रेटर नोएडा में 162 गांव शामिल हैं, जो लाभांवित होने वाले हैं। देखिए, इस सूची में कौन से गांव शामिल हैं।

new greater noida

सांकेतिक फोटो।

New Greater Noida: ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के आस-पास कई गांवों की किस्मत चमकने वाली है। इन गांव में रहने वाले लोग जल्द ही मालामाल होने जा रहे हैं, क्योंकि नया ग्रेटर नोएडा बसाने (New Greater Noida) की तैयारी शुरू हो गई है। ग्रेटर नोएडा फेज-दो प्रोजेक्ट के तहत नया शहर बसाने के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। अधिसूचना जारी होने के बाद अब इस पर अगला कदम उठाया जाएगा।

नया ग्रेटर नोएडा को लेकर अधिसूचना जारी

बता दें कि ग्रेटर नोएडा फेज-दो प्रोजेक्ट के तहत 162 गांव शामिल हैं। अधिसूचना जारी होने के बाद अब इन गांवों में किसी तरह के अवैध निर्माण नहीं हो सकेंगे। अवैध निर्माण पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण ने प्रोजेक्ट से संबंधित अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि इन गांवों को अलग-अलग सर्किल में बांटा गया है। कुल सात सर्किल में 162 गांवों को बांटा गया है।

यह भी पढ़ेंः Greater Noida का ये सबसे बड़ा चौक होगा ट्रैफिक जाम से मुक्त, अथॉरिटी बदलेगी डिजाइन

आप नीचे देख सकते हैं कि किस सर्किल में कितने गांव शामिल हैंः

वर्क सर्किलगांवों की संख्यागांवों के नाम
119कहरी सूठरी, शेखपुर ठीचरा, रघुनाथपुर, दीनानाथपुर पट्टी, अमाहपुर लौढा, छिंदौली, छौना, जैतवारपुर, आकलपुर जागीर, कूडीखेडा, महावड, चक सीदीपुर, डोमा टीकरी, निधावली, मसूरी, बम्बावड, इस्लामाबाद कल्दा, नगला उदयरामपुर, बिश्नूली
226चक्रसेनपुर उपलारसी, औरंगाबाद, जारचा, कलौंदा, भराना, बेनीपुर, पिरविव्यानी, मुरादाबाद, छॉयसा, दयानगर, किशनपुर, नगला नैनसुख, लुहारली, बसन्तपुर बांगर, तिलबेगमपुर, भोगपुर, कमरैला चकसेनपुर, आनन्दपुर, खण्डेरा, विशनपुर, सपनावत, कोट, मिलक खण्डेरा, नूरपुर, नगला चमरू, राजारामपुर
322सीदीपुर, मंजकपुर, तमौलीपुर, पटाडी, रानौली लतीफपुर, दादूपुर खटाना, सलारपुर कलां, खगौडा, गुलावठी खुर्द, मुठ्यानी, बैरंगपुर उर्फ नई बस्ती, भटियाना, खटाना धीरखेडा, बिसाहडा, षाहपुर खुर्द, नगला किरावनी, महउद्दीनपुर/ गारवपुर, बढपुरा, सादीपुर छिडौली, चिटहेरा, कटहैरा, दादरी (नगर पालिका परिशद की सीमा को छोडकर)
420भोवापुर, मुदापुर मुस्तफाबाद, जादोपुर, गौबरधनपुर, धौलाना, ककराना, लहरा, सौलाना, वासतपुर, लालपुर, दौलतपुर टीकरी, प्यावली ताजपुर, मिलक खेडा, छौलस, सैंथली, रावली, नन्दलालपुर, देहरा, इरादतपुर उर्फ राजतपुर, रसूलपुर डासना
528नगला छज्जू नगला काशी, समाना, सुखदेवपुर, पारपा, इकलैडी, भूडिया, भावा, कृपानगर उर्फ बीघेपुर, बौडा कलां, मुरादपुर माजरा, नरेना, मतनावली, छज्जूपुर, सिरोधन, दहोरपुर रज्कजापुर, सोहनपुर, भोगपुर, भनौटा, क्यामपुर, औरंगाबाद, फूलपुर, अगवाना, फतेहपुर लडावास, सलौटा, गेसुपुर, लाठौर, कुरली
621सादिकपुर, अकडौली, फाजिलपुर उर्फ मीरपुर, धरमपुर-15 बिस्वा, शहाबुदीन नगर, धरमपुर-5 बिस्या, हरसिंगपुर, ब्रजनाथपुर, मिर्जापुर पट्टी, सालेपुर कोटला, मीरपुर खुदियाला, कुराना, बडौदा सिहानी, अब्दुल्लापुर मोडी, चचोई, डहाना, हाफिजपुर उबारपुर, लतीफपुर माजरा, मीरपुर माजरा, मुरसदपुर, नवादा
726पूठा हुसैनपुर, तुमरेलपुर गिरधरपुर तुमैक, नान, चन्दपुरा, रूठारी, आलमपुर, फिरोजपुर, कमालपुर, हिम्मत नगर, देहपा, अहमदपुर-नयागांव, शाहपुर फगौना, करीमपुर भाईपुर, नारायणपुर कास्का, सिवाया, करनपुर जादरी, आजमपुर, कन्डौली, मुकरमपुर उर्फ पिपनपुरा, मुबारिकपुर बदरगा, बौडा खुर्द, इब्राहिमपुर तिसौली, हावल, कंडौला, कपूरपुर, नन्दपुर

पूरी तरह से आधुनिक होगा नया ग्रेटर नोएडा

नया ग्रेटर नोएडा पूरी तरह से अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा। जानकारी के अनुसार, करीब 35 हजार हेक्टेयर में नया ग्रेटर नोएडा शहर बसाया जाएगा। फिलहाल उम्मीद की जा रही है कि इस नए शहर को बसाने में करीब 20 वर्षों का समय लगेगा। साथ ही वर्ष 2041 को ध्यान में रखकर मास्टर प्लान तैयार किया जा रहा है।

यह भी पढ़ेंः Greater Noida में जान का दुश्मन बना स्विमिंग पूल, नहाने से कई बीमार और एक की मौत, खेल विभाग ने लिया एक्शन

बता दें कि नया ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा भले ही एक-दूसरे से जुड़ा होगा, लेकिन दोनों अलग-अलग होंगे। यानी कि नया ग्रेटर नोएडा का ड्रेनेज सिस्टम, वाटर सप्लाई और अन्य इंटरनल इंफ्रास्ट्रक्चर अलग होगा। इसका ग्रेटर नोएडा से कोई लेना-देना नहीं होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ग्रेटर नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

Devshanker Chovdhary author

देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। टाइम्स नाउ सिटी टीम में वह इंफ्रा...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited