New Greater Noida: नया ग्रेटर नोएडा बसाने की तैयारी शुरू, इन इलाकों की चमकने वाली है किस्मत

New Greater Noida: ग्रेटर नोएडा फेज-दो प्रोजेक्ट के तहत नया शहर बसाने के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। नया ग्रेटर नोएडा में 162 गांव शामिल हैं, जो लाभांवित होने वाले हैं। देखिए, इस सूची में कौन से गांव शामिल हैं।

सांकेतिक फोटो।

New Greater Noida: ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के आस-पास कई गांवों की किस्मत चमकने वाली है। इन गांव में रहने वाले लोग जल्द ही मालामाल होने जा रहे हैं, क्योंकि नया ग्रेटर नोएडा बसाने (New Greater Noida) की तैयारी शुरू हो गई है। ग्रेटर नोएडा फेज-दो प्रोजेक्ट के तहत नया शहर बसाने के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। अधिसूचना जारी होने के बाद अब इस पर अगला कदम उठाया जाएगा।

नया ग्रेटर नोएडा को लेकर अधिसूचना जारी

बता दें कि ग्रेटर नोएडा फेज-दो प्रोजेक्ट के तहत 162 गांव शामिल हैं। अधिसूचना जारी होने के बाद अब इन गांवों में किसी तरह के अवैध निर्माण नहीं हो सकेंगे। अवैध निर्माण पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है। ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण ने प्रोजेक्ट से संबंधित अधिसूचना जारी करते हुए कहा कि इन गांवों को अलग-अलग सर्किल में बांटा गया है। कुल सात सर्किल में 162 गांवों को बांटा गया है।
आप नीचे देख सकते हैं कि किस सर्किल में कितने गांव शामिल हैंः
End Of Feed