ग्रेटर नोएडा Film City में बनेगा ॐ, जो अंतरिक्ष से भी नजर आएगा; आज जमीन पर कब्जा लेगी कंपनी

ग्रेटर नोएडा में नोएटर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास विश्वस्तरीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी का निर्माण होने जा रहा है। इस फिल्म सिटी का निर्माण करने वाली कंपनी आज 27 फरवरी को जमीन पर कब्जा लेगी। कंपनी का कहना है कि यहां पर एक विशाल ॐ (OM) बनाया जाएगा, जो अंतरिक्ष से भी नजर आएगा।

Greater Noida Film City (1)

ग्रेटर नोएडा में ऐसी होगी फिल्म सिटी

ग्रेटर नोएडा के यमुना सिटी क्षेत्र में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का काम तेजी से चल रहा है। माना जा रहा है कि इस साल अप्रैल में यहां उड़ानें भी शुरू हो जाएंगी। इसी एयरपोर्ट के पास एक अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी का भी निर्माण किया जाना है। इसके लिए निर्माण कंपनी आज यानी गुरुवार 27 फरवरी को जमीन पर कब्जा लेगी। इस अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी के लिए फिल्म निर्माता बोनी कपूर अपनी बेटी और एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर व भूटानी ग्रुप से सीईओ आशीष भूटानी के साथ जेवर पहुंचकर आज जमीन पर कब्जा लेंगे।

कहा जा रहा है कि अगले महीने यानी मार्च में फिल्म सिटी की नींव रखी जाएगी। इसके लिए बुधवार दिन भर प्राधिकरण ने जमीन पर काम किए। किसानों की फसलों को हटवाया गया। बुल्डोजर और हेवी रोलर से जमीन को सपाट किया गया। यहां पर प्रस्तावित फिल्म सिटी के बोर्ड भी लगा दिए गए हैं। पहले चरण में 230 एकड़ भूमि पर कब्जा दिया जाएगा।

बनेगा सबसे बड़ा ॐ

जी हां, ग्रेटर नोएडा अंतरराष्ट्रीय फिल्म सिटी में दुनिया का सबसे बड़ा ॐ बनाया जाएगा। इसका आकार एक करोड़ स्क्वायर फीट का होगा। इसकी भव्यता का अंदाजा इसी से लगा सकते हैं कि फिल्म सिटी का विकास करने वाली कंपनी के अनुसार यह ॐ अंतरिक्ष से भी नजर आएगा।

ये भी पढ़ें - ग्रेटर नोएडा और ग्रेटर नोएडा वेस्ट के बीच आवाजाही होगी आसान, 130 मीटर सड़क जल्द बनेगी

1000 एकड़ में बन रही फिल्मसिटी

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (YEIDA) के सेक्टर 21 में यह फिल्म सिटी कुल 1000 एकड़ में बनाई जाएगी। इसके पहले चरण में 230 एकड़ भूमि का विकास किया जाएगा। जबकि दूसरे चरण में बाकी की 670 एकड़ भूमि पर फिल्म सिटी का निर्माण किया जाएगा।

पहले चरण में नहीं बनेगा ॐ

फिल्म सिटी का निर्माण करने वाली भूटानी इंफ्रा के सीईओ आशीष भूटानी ने दैनिक अखबार से बात करते हुए बताया कि फिल्म सिटी के दूसरे चरण में 250 एकड़ जमीन पर ॐ बनाया जाएगा। यानी पहले चरण में जितनी जमीन पर फिल्म सिटी का निर्माण होगा, उससे ज्यादा क्षेत्रफल में तो दूसरे चरण में सिर्फ ॐ बनाया जाएगा। ॐ के साथ कई तालाब और कृत्रिम नहरें भी बनाई जाएंगी। इन नहरों में नावें, स्टीमर और याट भी चलेंगी।

ये भी पढ़ें - दिल्ली से जयपुर 30 मिनट और बेंगलुरू से चेन्नई सिर्फ 15 मिनट में, बुलेट ट्रेन से तीन गुना तेज ये सपना नहीं, Make in India भविष्य है

कनाडा की कंपनी ने बनाया डिजाइन

भूटानी ग्रुप के अनुसार यह दुनिया की सबसे आधुनिक, सबसे बड़ी और तकनीकी रूप से सबसे आगे रहने वाली फिल्म सिटी होगी। उन्होंने बताया कि 21 देशों का दौरा करके फिल्म सिटी का नक्शा बनाया गया है। फिल्म सिटी के डिजाइन को कनाडा की कंपनी फोरेक ने बनाया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ग्रेटर नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Digpal Singh author

खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited