फ्री में होगा पालतू कुत्तों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, इस सप्ताह से शुरू होगी प्रक्रिया

Pet Dogs Online Registration: ग्रेटर नोएडा में पालतू कुत्तों के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए जल्द ही प्राधिकरण के मित्रा ऐप पर एक लिंक एक्टिव की जाएगी। एक-दो दिन में पालतू कुत्तों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा। इस प्लेटफॉर्म पर रजिस्ट्रेशन के लिए कोई फीस नहीं लगेगी।

पालतू कुत्तों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

Online Registration of Pet Dogs: ग्रेटर नोएडा में पालतु कुत्तों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन इस सप्ताह से शुरू करने की तैयारी है। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए आपको कोई फीस नहीं देनी होगी। प्राधिकरण के मित्रा ऐप पर जल्द ही एक लिंक एक्टिव की जाएगी। जिस पर जाकर लोग अपने पालतू कुत्तों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। इस प्लेटफॉर्म पर यह प्रक्रिया बिल्कुल फ्री होगी। पालतु कुत्तों का रजिस्ट्रेशन न होने पर 2000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।

जल्द शुरू होगी प्रक्रिया

पालतू कुत्तो के ऑनलाइन पंजीकरण के लिए GNIDA बोर्ड ने इस साल जून में एक संशोधित नीति के प्रस्ताव को स्वीकार किया था। जिसमें आम नागरिकों, RWA/AOA और NGO के सुझावों को भी शामिल किया गया था। प्राधिकरण बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद इस पॉलिसी को धरातल पर लाने की तैयारी शुरू की गई। आगमी एक-दो दिनों में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
End Of Feed