Jewar International Airport: जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से इन शहरों के लिए शुरू की जाएगी ये सुविधा, जानिए पूरा प्लान

Jewar International Airport: जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दिल्ली और एनसीआर के शहरों के बीच बस सेवा शुरू की जाएगी। इसके लिए नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने काम करना शुरू कर दिया है। जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से बेहतर रोड कनेक्टविटी के लिए यह प्रयास किया जा रहा है। इसके अलावा अन्य परिवहन प्रणाली पर भी काम चल रहा है।

जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कई शहरों के बीच कनेक्टविटी के लिए शुरू किया जाएगा स्पेशल बसों का संचालन (फाइल फोटो)

मुख्य बातें
  • जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से दिल्ली और एनसीआर के शहरों के बीच चलेंगी बस
  • हाई स्पीड रोड कनेक्टविटी के लिए जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से होगा संचालन
  • हवाईअड्डे पर प्रस्तावित ग्राउंड ट्रांसपोर्टेशन सेंटर से शुरू होगी बस सेवा


Greater Noida News: जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे से दिल्ली और एनसीआर के अन्य शहरों जैसे नोएडा, फरीदाबाद, गाजियाबाद और गुरुग्राम के बीच हाई स्पीड रोड कनेक्टिविटी के लिए बसों का संचालन होगा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (एनआईएएल) ने रैपिड बस ट्रांजिट सिस्टम (बीआरटीएस) परियोजना पर काम करना शुरू भी कर दिया है। तेज रफ्तार बसों के माध्यम से दिल्ली और एनसीआर के शहरों को हवाईअड्डे से जोड़ने का काम किया जाएगा।

संबंधित खबरें

बता दें कि, इस परियोजना पर काम कर रहे अधिकारियों ने कहा है कि, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय शहरों में काम कर रहे इस तरह के सिस्टम का अध्ययन करवाया जाएगा। उसके बाद रोड मैप तैयार कराया जाएगा। इसके बाद परियोजना की व्यवहार्यता को परखने का काम होगा। एनआईएएल के नोडल अधिकारी शैलेंद्र कुमार भाटिया के मुताबिक, बीआरटीएस इस वक्त पूरी दुनिया भर में उपयोग में लाई जा रही सार्वजनिक परिवहन प्रणालियों में से एक है। जिसे यहां लागू करने की योजना बनाई जा रही है, ताकि जेवर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे की कनेक्टविटी आसपास के शहरों से सुगम हो सके। इसके साथ ही मेट्रो, रैपिड रेल और पॉड टैक्सियों जैसी परिवहन प्रणालियों पर भी काम चल रहा है।

संबंधित खबरें

एयरपोर्ट से मिल सकेगी बस सेवाजेवर इंटरनेशनल हवाईअड्डे के पास एक ग्राउंड ट्रांसपोर्टेशन सेंटर (जीटीसी) प्रस्तावित किया गया है। इसमें निजी पार्किंग के अलावा मेट्रो, टैक्सी और बस सेवा जैसी सार्वजनिक परिवहन सुविधाएं दी जाएंगी। अधिकारियों ने कहा है कि, एयरपोर्ट की सफलता में यह एक बहुत महत्वपूर्ण कारक होगा। मिली जानकारी के अनुसार, जेवर में एशिया के सबसे बड़े एयरपोर्ट का निर्माण कर रही निजी कंपनी ने सरकार से इस योजना के लिए जरूरी सपोर्ट भी मांगा है।

संबंधित खबरें
End Of Feed