Greater Noida: परी चौक और कासना में जाम भूल जाइए, इस दिन से चालू होने वाला है ये फ्लाईओवर

कासना में फ्लाईओवर को जल्द ही चालू कर दिया जाएगा। इसके चालू होने से यहां लगने वाली जाम की स्थिति से निजात मिल जाएगी। फ्लाईओवर को कब से खोला जाएगा इसकी तिथि सामने आई है।

सांकेतिक फोटो।

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा में रहने वाले लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। अब परी चौक और कासना में लगने वाले जाम को बाय-बाय बोलने का समय आ गया है, क्योंकि सेक्टर साइट-5 फ्लाईओवर 15 अगस्त से शुरू हो जाएगा, जिसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। इस फ्लाईओवर के खुल जाने से उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसोडा) के सेक्टर साइट-5, इंपीआईपी और फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्प्लेक्स तक जाना आसान हो जाएगा और बिना जाम में फंसे सफर पूरा हो जाएगा।

कहां बन रहा फ्लाईओवर?

बता दें कि औद्योगिक सेक्टर साइट-5 और ईपीआईपी कासना को सीधे जोड़ने के लिए जिम्स कासना पास फ्लाईओवर का निर्माण किया जा रहा है, जिसकी लागत 18.36 करोड़ रुपये है। इसके निर्माण का जिम्मा यूपी ब्रिज कॉरपोरेशन को दिया गया है। इस फ्लाईओवर की लंबाई करीब 400 मीटर है। यह फ्लाईओवर इन दोनों सेक्टरों को तो जोड़ेगा ही, बल्कि इसके अलावा फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्प्लेक्स को ग्रेटर नोएडा, नोएडा एवं दिल्ली से भी कनेक्ट करेगा। सबसे बड़ी बात की इसका निर्माण कार्य अंतिम चरण में पहुंच चुका है।

हजारों लोगों को मिलेगा फायदा

इस फ्लाईओवर के बनने से यहां काम करने वाले लोगों और आस-पास के हजारों लोगों को जाम से निजात मिल जाएगी। इसके बन जाने से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे से होकर साइट-5 और ईपीआईपी जाने वालों को परी चौक नहीं जाना पड़ेगा और समय की बचत होगी। बता दें कि इस फ्लाईओवर के जरिए आप सीिििधे साइट-5 आईपीआईपी और फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्प्लेक्स में पहुंच सकेंगे। अभी इसी सफर को तय करने के लिए परी चौक और कासना से गुजरना पड़ता है।

End Of Feed