Jewar Airport: जेवर एयरपोर्ट के लिए जमीन देने वाले लोगों को घर से कुछ ही दूरी पर मिलेगी नौकरी, कॉलेज समेत कई सुविधाएं होंगी
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में जेवर एयरपोर्ट का निर्माण जोर-शोर से चल रहा है। इसके लिए जमीन देने वाले किसानों पर भी अधिकारियों का पूरा ध्यान है। इनकी समस्याओं को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तमाम काम किए जा रहे हैं। एयरपोर्ट के कारण प्रभावित गांव के लोगों को तमाम सुविधाएं उपलब्ध कराने का दावा आयुक्त ने किया है।
जेवर एयरपोर्ट से प्रभावित किसानों को सरकारी स्तर पर मिलेंगी कई सुविधाएं
- आयुक्त सेल्वा कुमारी ने सुनीं ग्रामीणों की समस्याएं
- बोलीं-किसानों के बच्चों को पढ़ने के लिए नहीं जाना पड़ेगा दूर
- हर समस्या का जल्द समाधान का दिया आश्वासन
Villages Affected By
आयुक्त ने कहा कि आप लोगों के कारण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सपना पूरा हो रहा है। आप सभी ने अपनी जमीन देकर ऐतिहासिक किया है। इसको पूरा देश याद रखेगा। आयुक्त ने यह भी कहा कि आप लोगों की सभी शर्तों को मुख्यमंत्री ने स्वीकार किया है। इसके तहत यहां के किसानों के लिए मुआवजे की राशि बढ़ाई गई है। इतना ही नहीं किसानों की सभी छोटी-छोटी समस्याओं पर ध्यान है। किसानों के लिए टाउनशिप बनवाया जा रहा है। इसमें हाईटेक सुविधाएं रहेंगी। किसानों के बच्चे-बच्चियों को पढ़ाई के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। इन्हें घर से कुछ ही दूरी पर कॉलेज और उससे कुछ दूरी पर काम करने के लिए नौकरी मिल जाएगी।
विस्थापन के मुद्दों पर की बातचीतगांव में आयुक्त के साथ यमुना विकास प्राधिकरण के अधिकारी भी थे। उन्होंने जमीन अधिग्रहण के बदले में मिलने वाली मुआवजा राशि और विस्थापन आदि से जुड़ी समस्याओं पर गांव वालों से बातचीत की। किसानों ने अपनी कुछ समस्याएं बताईं, जिसके समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
तीसरे और चौथे चरण के लिए इन गांवों की जमीन होगी अधिग्रहितजेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के तीसरे और चौथे चरण के निर्माण के लिए 14 गांवों की जमीन अधिग्रहित की जाएगी। इनमें दयानतपुर, बंकापुर, पारोही, रोही, किशोरपुर, मुकीमपुर सिवारा, साबौता मुस्तफाबाद, किशोरपुर,रामनेर, बनवारी बास, ख्वाजपुर, थोरा, नीमका-शाहजहांपुर, जेवर बांगर और अहमदपुर गांव हैं। यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने जिला प्रशासन को जमीन अधिग्रहण के प्रस्ताव की मंजूरी के लिए भेजा है। दूसरे चरण के लिए 1365 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण के लिए प्रक्रिया चल रही है।
अनूपशहर से एयरपोर्ट पहुंचना होगा आसानजेवर एयरपोर्ट तक पहुंचने के लिए बनाए जा रहे स्टेट हाईवे से प्रसिद्ध अनूपशहर को जोड़ा जाना है। इस हाईवे से अनूपशहर के जुड़ने से संभल, मुरादाबाद, अलीगढ़ आदि जिलों को भी लाभ पहुंचेगा। दरअसल, जेवर बन रहे एयरपोर्ट से बुलंदशहर जिले की भी कनेक्टिविटी बेहतर हो जाएगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ग्रेटर नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
Mumbai: डोंगरी इलाके में 4 मंजिला इमारत का एक हिस्सा ढहा, मलबा हटाने का कार्य जारी, हादसे में कोई हताहत नहीं
Breaking News: दिल्ली के तीन स्कूलों को मिली बम की धमकी, मौके पर पुलिस-फायर ब्रिगेड तैनात; सर्च ऑपरेशन शुरू
आज का मौसम, 13 December 2024 IMD Winter Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में कोल्ड वेव अलर्ट, तो दक्षिण भारत में भारी बारिश की चेतावनी, जानें आज मौसम का हाल
Weather Today: Delhi-NCR में ठंड से नहीं मिलेगी राहत, कोल्ड वेव से गिरेगा तापमान; कैसा रहेगा आने वाले दिनों में मौसम का हाल
Bihar Weather Report: बिहार में शीतलहर का अलर्ट, अगले दो दिनों तक पड़ेगी कड़ाके की ठंड; जानें ताजा अपडेट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited