Greater Noida: 26 से 28 नवंबर तक आयोजित होगी फार्मा उद्योग प्रदर्शनी, जानें कौन-कौन से देश होंगे शामिल

ग्रेटर नोएडा में 26 नवंबर से फार्मा उद्योग प्रदर्शनी शुरू हो रही है। यह प्रदशर्नी का 17वां संस्करण आयोजित किया जा रहा है। 28 नवंबर तक यह प्रदर्शनी जारी रहेगा। जिसमें 2000 से अधिक प्रदर्शक शामिल होने वाले हैं। जिनमें अमेरिका, जापान, मलेशिया समेत कई अन्य देश हिस्सा लेंगे।

फार्मा उद्योग प्रदर्शनी (सांकेतिक फोटो)

Pharma Industry Exhibition in Greater Noida: ग्रेटर नोएडा में फार्मास्युटिकल उद्योग के आधुनिकीकरण, नवाचार और पर्यावरण अनुकूलता को प्रदर्शित करने वाली सीपीएचआई और पीएमईसी प्रदर्शनी 26 नवंबर से शुरू हो रही है, जो 28 नवंबर तक जारी रहेगा। यह प्रदर्शनी का 17वां संस्करण है जो ग्रेटर नोएडा में आयोजित होने वाला है।

2000 से अधिक लोग होंगे शामिल

इस साल प्रदर्शनी में 2,000 से अधिक प्रदर्शक शामिल होंगे। इनमें अमेरिका, संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), दक्षिण कोरिया, जापान, मिस्र, वियतनाम, फिलीपींस, मलेशिया, इटली, श्रीलंका, बांग्लादेश, नेपाल, ईरान और ब्रिटेन सहित अन्य देशों से भागीदारी होगी। आयोजक इन्फॉर्मा मार्केट्स इन इंडिया की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस प्रदर्शनी में 10,000 से अधिक उत्पाद प्रदर्शित किए जाएंगे, जो फार्मा उद्योग में सहयोग और नवाचार के लिए एक अद्वितीय स्थान प्रदान करेगा।

प्रमुख प्रदर्शकों में ये होंगे शामिल

बयान में कहा गया है कि प्रमुख प्रदर्शकों में डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज लिमिटेड, बायोकॉन लिमिटेड, ग्लेनमार्क लाइफसाइंसेज लिमिटेड, मोरपेन लैबोरेटरीज लिमिटेड, हेटेरो लैब्स लिमिटेड, ल्यूपिन लिमिटेड, सिग्नेट एक्सिपिएंट्स प्राइवेट लिमिटेड, एमएसएन लैबोरेटरीज प्राइवेट लिमिटेड, सेखमेट फार्मावेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड, तिरुपति लाइफसाइंसेज प्राइवेट लिमिटेड, मर्क लाइफ साइंस प्राइवेट लिमिटेड और अन्य शामिल हैं।

End Of Feed