घर के नल से जल के रूप में बहेगी गंगा, ग्रेटर नोएडा में कई जगह पाइप लाइन बिछाने की तैयारी

ग्रेटर नोएडा में पानी की समस्या को जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा और इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। शहर में गंगाजल की सप्लाई के लिए कई जगहों पर पाइपलाइन बिछाने का काम किया जाएगा और इसके लिए निविदा की प्रक्रिया इस महीने के अंत तक पूरी हो जाएगी।

फाइल फोटो।

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के कई इलाकों में पाइप लाइन के जरिए गंगाजल की आपूर्ति की जाएगी। इसके लिए छह से अधिक स्थानों पर पाइप लाइन बिछाने और तीन ग्राउंड रिजर्व वायर बनाने का काम जल्द ही किया जाएगा। इस परियोजना पर करीब 19 करोड़ खर्च होने का अनुमान है और निविदा की प्रक्रिया इस महीने के अंत तक पूरा हो जाएगा, जिसके बाद काम शुरू कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि अगले चार महीनें में पानी की आपूर्ति में उत्पन्न समस्याओं को सुधार करना है।

पानी सप्लाई की समस्या

बता दें कि ग्रेटर नोएडा में आए दिन जल आपूर्ति को लेकर समस्या होती रहती है और इसे लेकर शिकायत करते रहते हैं। शहर में पानी की सप्लाई में प्रेशर का कम रहना और गंदे पानी आना प्रमुख समस्या है। इस योजना से इसमें सुधार की जाएगी।

कई जगहों पर पाइप लाइन बिछाने का काम

जानकारी के मुताबिक, शहर में 85 क्यूसेक गंगाजल परियोजना के अंतर्गत तीन यूजीआर का निर्माण होना है और इसके लिए करीब 12 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके साथ ही यूजीआर-7 से ग्रीनवुड फेस-1 एवं फेस-2 सोसाइटी तक पाइप लाइन बिछाने का काम होना है। इसके अलावा औद्योगिक सेक्टर इकोटेक-1 में जल की आपूर्ति के लिए पाइप लाइन बिछाया जाएगा। इस पूरी योजना पर करीब 19 करोड़ रुपये खर्च होने हैं।

End Of Feed