घर के नल से जल के रूप में बहेगी गंगा, ग्रेटर नोएडा में कई जगह पाइप लाइन बिछाने की तैयारी
ग्रेटर नोएडा में पानी की समस्या को जल्द ही ठीक कर लिया जाएगा और इसके लिए तैयारी शुरू कर दी गई है। शहर में गंगाजल की सप्लाई के लिए कई जगहों पर पाइपलाइन बिछाने का काम किया जाएगा और इसके लिए निविदा की प्रक्रिया इस महीने के अंत तक पूरी हो जाएगी।
फाइल फोटो।
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के कई इलाकों में पाइप लाइन के जरिए गंगाजल की आपूर्ति की जाएगी। इसके लिए छह से अधिक स्थानों पर पाइप लाइन बिछाने और तीन ग्राउंड रिजर्व वायर बनाने का काम जल्द ही किया जाएगा। इस परियोजना पर करीब 19 करोड़ खर्च होने का अनुमान है और निविदा की प्रक्रिया इस महीने के अंत तक पूरा हो जाएगा, जिसके बाद काम शुरू कर दिया जाएगा। आपको बता दें कि अगले चार महीनें में पानी की आपूर्ति में उत्पन्न समस्याओं को सुधार करना है।
पानी सप्लाई की समस्या
बता दें कि ग्रेटर नोएडा में आए दिन जल आपूर्ति को लेकर समस्या होती रहती है और इसे लेकर शिकायत करते रहते हैं। शहर में पानी की सप्लाई में प्रेशर का कम रहना और गंदे पानी आना प्रमुख समस्या है। इस योजना से इसमें सुधार की जाएगी।
कई जगहों पर पाइप लाइन बिछाने का काम
जानकारी के मुताबिक, शहर में 85 क्यूसेक गंगाजल परियोजना के अंतर्गत तीन यूजीआर का निर्माण होना है और इसके लिए करीब 12 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके साथ ही यूजीआर-7 से ग्रीनवुड फेस-1 एवं फेस-2 सोसाइटी तक पाइप लाइन बिछाने का काम होना है। इसके अलावा औद्योगिक सेक्टर इकोटेक-1 में जल की आपूर्ति के लिए पाइप लाइन बिछाया जाएगा। इस पूरी योजना पर करीब 19 करोड़ रुपये खर्च होने हैं।
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ आशुतोष कुमार द्विवेदी ने कहा कि भूजल व गंगाजल की आपूर्ति में जो दिक्कतें आ रही हैं, उन्हें दूर करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। अगले चार महीने में सभी जगहों पर जल की आपूर्ति सही तरीके से होगी। इसके लिए पाइपलाइन बिछाने का काम किया जा रहा है और यूजीआर का निर्माण भी किया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ग्रेटर नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
देवशंकर चौधरी मार्च 2024 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं और बतौर कॉपी एडिटर...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited