Greater Noida: बड़ी खबर! यमुना अथॉरिटी क्षेत्र में यूपी का पहला सेमीकंडक्टर पार्क बनाने की तैयारी, जानिए पूरा प्लान
Yamuna Authority: यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में उत्तर प्रदेश का पहला सेमीकंडक्टर पार्क बनाने की योजना चल रही है। इसके लिए मुंबई की बड़ी कंपनी ने यमुना प्राधिकरण से जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास जमीन की मांग की है। इस बात की पुष्टी करते हुए प्राधिकरण की ओर से इस योजना पर अगला कदम उठाने का प्लान बनाया जा रहा है।
यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास उत्तर प्रदेश का पहला सेमीकंडक्टर पार्क बनाने की योजना (फाइल फोटो)
- मुंबई की एक निजी कंपनी ने प्राधिकरण से मांगी जमीन
- जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास सेमीकंडक्टर पार्क बनाने की योजना
- 2500 करोड़ का निजी कंपनी करेगी निवेश
बता दें कि, सेमीकंडक्टर के मामले में देश अभी दूसरे देशों पर निर्भर रहता है। इस निर्भरता को खत्म करने के लिए कवायद शुरू कर दी गई है। जानकारी के लिए बता दें कि, देश की पहली सेमीकंडक्टर उत्पादन की इकाई गुजरात में चल रही है। अब उत्तर प्रदेश में भी सेमीकंडक्टर का उत्पादन होने से देश आत्मनिर्भर होने की दिशा में कदम बढाएगा। इसके लिए मुंबई की एक निजी कंपनी आगे आई है।
100 एकड़ जमीन की है मांगमिली जानकारी के अनुसार, निजी कंपनी ने यमुना प्राधिकरण से अपनी योजना साझा की है। कंपनी ने प्राधिकरण से जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास 100 एकड़ जमीन मांगी है। कंपनी पहले चरण में 2500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। दो साल में उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा। निजी कंपनी ने अपनी जरूरतों के बारे में भी प्राधिकरण को बता दिया है। इस इकाई के लिए उन्हें पानी की जरूरत होगी। पहले चरण में प्रति घंटे 2 लाख लीटर पानी और तीसरे चरण में साढ़े सात लाख लीटर पानी की जरूरत होगी। इसके अलावा 50 मेगावाट की बिजली की जरूरत भी होगी।
सेमीकंडक्टर की आज के समय में अहम भूमिकाजानकारी के लिए बता दें कि, कंप्यूटर, सेलफोन, गैजेट्स, वाहनों, माइक्रोवेव आदि में सेमीकंडक्टर अहम भूमिका निभाता है। इसके जरिए इन उत्पादों को नियंत्रित करने का काम होता है। इसके साथ ही मेमोरी फंक्शन भी ऑपरेट किया जाता है। बिना इनके इन उत्पादों की कल्पना बेकार होती है। सेमीकंडक्टर आमतौर पर सिलिकॉन चिप्स जैसे होते हैं। इनका इस्तेमाल कंप्यूटर, सेलफोन, गैजेट्स, वाहनों, माइक्रोवेव ओवन आदि में किया जाता है। ये किसी प्रोडक्ट की कंट्रोलिंग और मेमोरी फंक्शन को ऑपरेट किया करते हैं। यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह ने बताया कि, एक निजी कंपनी ने सेमीकंडक्टर की इकाई लगाने के लिए 100 एकड़ जमीन की मांग की है। कंपनी पहले चरण में 2500 करोड़ रुपए का निवेश करने वाली है। इस दिशा में बहुत जल्द आगे बढ़ा जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ग्रेटर नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
बांद्रा पुलिस ने करीना और सैफ अली खान का बयान दर्ज किया, हमलावर अब तक गिरफ्त से दूर
Faridabad में चचेरे भाई को गोली से छलनी किया सीना, प्रापर्टी विवाद में मर्डर
स्वयं सहायता समूह ‘जीविका’ बना देशभर में अव्वल, बिहार की जीविका दीदियां आर्थिक रूप से हो रही हैं स्वावलंबी
हिमाचल प्रदेश में ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी, कोहरे की चादर में लिपटा दिल्ली-एनसीआर, यूपी में भी फॉग का अलर्ट
Delhi-NCR Pollution: दिल्ली-NCR में सांसों को राहत! हटाया गया ग्रैप-3; खत्म हो गईं ये सारी पाबंदियां
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited