Greater Noida: बड़ी खबर! यमुना अथॉरिटी क्षेत्र में यूपी का पहला सेमीकंडक्टर पार्क बनाने की तैयारी, जानिए पूरा प्लान

Yamuna Authority: यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में उत्तर प्रदेश का पहला सेमीकंडक्टर पार्क बनाने की योजना चल रही है। इसके लिए मुंबई की बड़ी कंपनी ने यमुना प्राधिकरण से जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास जमीन की मांग की है। इस बात की पुष्टी करते हुए प्राधिकरण की ओर से इस योजना पर अगला कदम उठाने का प्लान बनाया जा रहा है।

यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास उत्तर प्रदेश का पहला सेमीकंडक्टर पार्क बनाने की योजना (फाइल फोटो)

मुख्य बातें
  • मुंबई की एक निजी कंपनी ने प्राधिकरण से मांगी जमीन
  • जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास सेमीकंडक्टर पार्क बनाने की योजना
  • 2500 करोड़ का निजी कंपनी करेगी निवेश


Greater Noida News: यमुना प्राधिकरण क्षेत्र में उत्तर प्रदेश का पहला सेमीकंडक्टर पार्क बनाने के लिए मुंबई की एक निजी कंपनी ने 100 एकड़ जमीन मांगी है। कंपनी पहले चरण में 2500 करोड़ का निवेश करने वाली है। कंपनी ने जरूरतों के बारे में भी यमुना प्राधिकरण को अवगत करा दिया है। यमुना प्राधिकरण की ओर से इस योजना पर अगला कदम बढ़ाने की बात कही गई है।

बता दें कि, सेमीकंडक्टर के मामले में देश अभी दूसरे देशों पर निर्भर रहता है। इस निर्भरता को खत्म करने के लिए कवायद शुरू कर दी गई है। जानकारी के लिए बता दें कि, देश की पहली सेमीकंडक्टर उत्पादन की इकाई गुजरात में चल रही है। अब उत्तर प्रदेश में भी सेमीकंडक्टर का उत्पादन होने से देश आत्मनिर्भर होने की दिशा में कदम बढाएगा। इसके लिए मुंबई की एक निजी कंपनी आगे आई है।

100 एकड़ जमीन की है मांगमिली जानकारी के अनुसार, निजी कंपनी ने यमुना प्राधिकरण से अपनी योजना साझा की है। कंपनी ने प्राधिकरण से जेवर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के पास 100 एकड़ जमीन मांगी है। कंपनी पहले चरण में 2500 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। दो साल में उत्पादन शुरू कर दिया जाएगा। निजी कंपनी ने अपनी जरूरतों के बारे में भी प्राधिकरण को बता दिया है। इस इकाई के लिए उन्हें पानी की जरूरत होगी। पहले चरण में प्रति घंटे 2 लाख लीटर पानी और तीसरे चरण में साढ़े सात लाख लीटर पानी की जरूरत होगी। इसके अलावा 50 मेगावाट की बिजली की जरूरत भी होगी।

End Of Feed