Greater Noida Near Hill Station: शहर से कुछ घंटे की दूरी पर है यह खूबसूरत हिल स्टेशन, नजारे देख हो जायेंगे मंत्रमुग्ध

Charekh Hill Station Near Greater Noida: ग्रेटर नोएडा से हिल स्टेशन घूमने जाने का प्लान बनाने वालों के लिए बेस्ट विकल्प हो सकता है चारेख हिल स्टेशन। यह उत्तराखंड में स्थित है। ग्रेटर नोएडा से लगभग 245 किमी की दूरी पर है। यहां के प्राकृतिक नजारे और शानदार व्यंजन बहुत पसंद किए जाते हैं। फैमिली या दोस्तों के साथ यहां जाने का प्लान बना सकते है।

ग्रेटर नोएडा से कुछ घंटे की दूरी पर स्थित उत्तराखंड के चारेख हिल स्टेशन जाने का बना सकते हैं प्लान

मुख्य बातें
  • ग्रेटर नोएडा से 245 किमी दूर स्थित है उत्तराखंड का चारेख हिल स्टेशन
  • शांति और सुकून भरे माहौल के लिए बेस्ट प्लेस है चारेख
  • चारेख के आसपास नेशनल पार्क से लेकर कई प्रसिद्ध धार्मिक स्थल भी हैं

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के लोगों को हिल स्टेशन घूमने के लिए उत्तराखंड का चारेख बेस्ट विकल्प हो सकता है। ग्रेटर नोएडा के करीब इस हिल स्टेशन पर आप जाकर अपना वीकेंड मना सकते हैं। इस शानदार हिल स्टेशन पर कुछ शांति के पल आपको बिताने को मिल जाएगा। यहां का प्राकृतिक नजारा काफी शानदार होता है। चारेख हिल स्टेशन ग्रेटर नोएडा से 245 किमी की दूरी पर है। यहां निजी वाहन से पांच से छह घंटे के अंदर पहुंचा जा सकता है।

संबंधित खबरें

बता दें कि, चारेख हिल स्टेशन उत्तराखंड की वादियों में स्थित है। जब बात उत्तराखंड की आ गई है, तो जाहिर सी बात है कि, ये हिल स्टेशन कितना मनमोहक होगा, इसका अंदाज़ा लगाया जा सकता है, ऐसे में यहां जाना तो एक बार बनता ही है। इस शानदार हिल स्टेशन पर आपको सुकून की अनुभूति होगी।

संबंधित खबरें

चारेख की सुंदरता और व्यंजन दोनों लोकप्रियचारेख हिल स्टेशन की सुंदरता यहां आने वाले टूरिस्ट्स को काफी पसंद आती है। शहर के भीड़भाड़ और प्रदूषण से दूर इस स्थान पर एक अलग ही तरह की शांति व सुकून मिलता है। यहां पर डूबता हुआ सूरज देखना भी काफी स्पेशल है, इस समय पर आपको आसमान में हल्के टिमटिमाते तारे भी दिखाई दे सकते हैं। यहां पर आपको ठहरने के लिए बेसिक तौर पर कमरा भी मिल जाएगा और अगर कॉटेज में ठहरना चाहते हैं तो यहां वो भी आपको आसानी उपलब्ध हो जाएगा। यहां के खाने का स्वाद भी काफी लाजवाब होता है, जो आपको एकदम घर जैसा शुद्ध और स्वादिष्ट लगेगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed