Greater Noida: ग्रेनो वेस्ट मेट्रो के नए रूट की जल्द तैयार होगी प्रोजेक्ट रिपोर्ट, PMO ने NMRC को दिए ये सुझाव

ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लिए प्रस्तावित मेट्रो का रूट बदलने की कवायद तेज हो गई है। फिलहाल नया रूट ब्लू लाइन मेट्रो सेक्टर के सेक्टर-61 स्टेशन पर दोनों लाइनों को कॉमन प्लेटफॉर्म देकर निकालने की तैयारी है।

फाइल फोटो

ग्रेटर नोएडा: मेट्रो के नए रूट का काम तेजी के साथ कराया जा रहा है। फिलहाल, ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लिए प्रस्तावित मेट्रो का रूट बदलने के लिए नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने कवायद तेज कर दी है। यह नया रूट ब्लू लाइन मेट्रो सेक्टर के सेक्टर-61 स्टेशन पर लोनों लाइनों को कॉमन प्लेटफॉर्म देकर निकालने की तैयारी है। लिहाजा, इसके लिए नए सिरे से डीपीआर बनवाने का काम अगले महीने से शुरू होगा। सेक्टर-61 से ही अब ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर का निर्माण होगा।

संबंधित खबरें

यहां तक की तैयार होगी रिपोर्टनोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरशन के एमडी लोकेश एम ने पीएमओ को इस कॉरिडोर के निर्माण के विकल्प से लेकर स्काईवॉक निर्माण तक के बारे में अपडेट किया था। एक्वा लाइन के सेक्टर-51 से नॉलेज पार्क-5 तक मेट्रो लाइन के विस्तार की जानकारी दी गई थी। साथ ही ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर को लेकर दिल्ली मेट्रो ने कॉमन प्लैटफॉर्म के बाबत सेक्टर-61 मेट्रो स्टेशन को जोड़ते हुए तैयार करने के विकल्प के बाबत पीएमओ को प्रस्तुति दी थी।

संबंधित खबरें

कॉमन प्लेटफॉर्म के तौर पर 61 मेट्रो स्टेशन का होगा उपयोगइस प्रस्ताव को देखने के बाद पीएमओ ने सेक्टर-61 मेट्रो स्टेशन का उपयोग कॉमन प्लेटफॉर्म के तौर पर तैयार करते हुए एक्वा लाइन के विस्तार पर काम करने के निर्देश दिए हैं। पीएमओ की तरफ से मिले निर्देश के बाद एनएमआरसी की ओर से इसकी जानकारी यूपी शासन को देने के बाद नए सिरे से डीपीआर का काम प्रारंभ करवाने के लिए मंजूरी मांगी है। एनएमआरसी के एमडी डॉक्टर लोकेश एम ने कहा कि प्रदेश सरकार से मंजूरी मिलते ही ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो कॉरिडोर के लिए डीपीआर का काम प्रारंभ हो जाएगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed