Greater Noida में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, चलती लाइन में काट लेते थे बिजली के तार

ग्रेटर नोएडा पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमें 2 बदमाश गोली लगने के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार किए गए। इसके पास से अवैध हथियार और लूट के मोबाइल बरामद हुए हैं।

Police-Badmash Encounter in Greater Noida

ग्रेटर नोएडा पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा थाना दादरी पुलिस और बदमाशों के बीच मंगलवार को मुठभेड़ हो गई। पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश आमिर और अशरफ घायल हुए हैं। पेरिफेरल ओवर ब्रिज के नीचे चेकिंग के दौरान मुठभेड़ हुई। पुलिस के मुताबिक, चेकिंग के दौरान पुलिस ने ऑल्टो कार सवार दोनों बदमाशों को रोकने का इशारा किया तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। लिहाजा, आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाई फायरिंग की, जिसमें दोनों बदमाशो के पैर में गोली लगी। घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में करवाया गया है।

एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार के मुताबिक, बदमाश दादरी और उसके आसपास के इलाकों में ट्रांसफार्मर उपकरण और ऑयल चोरी की घटना को अंजाम देते थे। ये चलती लाइन से तार काटकर ले जाते थे। पुलिस ने बताया कि बदमाशों पर लगभग तीन दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। उनके पास से ऑल्टो कार, अवैध तमंचा, ट्रांसफार्मर खोलने के उपकरण और चोरी के ट्रांसफार्मर और ऑयल बरामद हुआ है।

बीती देर रात नोएडा में भी हुई थी मुठभेड़

नोएडा पुलिस और बदमाशों के बीच बीती देर रात मुठभेड़ हुई थी, जिसमें एक बदमाश पुलिस की गोली लगने के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। इसके पास से अवैध हथियार और लूट के मोबाइल बरामद हुए हैं। पकड़ा गया बदमाश दिल्ली के नरेला इलाके का रहने वाला है। यह बदमाश दिल्ली समेत एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। इसकी तलाश पुलिस कई दिनों से कर रही थी।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना सेक्टर-113 पुलिस व लुटेरे बदमाश के बीच मुठभेड़ हुई है। थाना सेक्टर-113 पुलिस एफएनजी कट के पास संदिग्ध व्यक्ति व वाहन की चेकिंग कर रही थी। तभी ककराला की तरफ से एक व्यक्ति आता दिखाई दिया जो कि पुलिस को चेकिंग करता देख तेज कदमों से अचानक पीछे मुड़कर चलने लगा। संदिग्ध व्यक्ति को पुलिस टीम ने आवाज देकर रुकने को कहा तो वह व्यक्ति तेजी से भागकर झाड़ियों में छुपने का प्रयास करने लगा। पुलिस ने उसका पीछा किया और पुलिस से अपने आप को घिरता देख उस व्यक्ति ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया।

पुलिस द्वारा की गयी जवाबी कार्रवाई में वह संदिग्ध व्यक्ति घायल हो गया। पुलिस के मुताबिक बदमाश की पहचान कुलदीप तिवारी (29), निवासी नरेला दिल्ली के रूप में हुई है। बदमाश के कब्जे से 5 मोबाइल चोरी और लूट से सम्बन्धित और अवैध शस्त्र बरामद हुआ है। बरामद मोबाइलों में से एक मोबाइल लूट की रिपोर्ट थाना 113 पर दर्ज है। घायल को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। आरोपी के आपराधिक इतिहास की जानकारी व अन्य आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस के मुताबिक एनसीआर के अलग-अलग थानों में इसके खिलाफ कई मामले दर्ज है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ग्रेटर नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Pushpendra kumar author

पुष्पेंद्र यादव यूपी के फतेहुपुर जिले से ताल्लुक रखते हैं। बचपन एक छोटे से गांव में बीता और शिक्षा-दीक्षा भी उसी परिवेश के साथ आगे बढ़ी। साल 2016 स...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited