Greater Noida में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, चलती लाइन में काट लेते थे बिजली के तार

ग्रेटर नोएडा पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई है, जिसमें 2 बदमाश गोली लगने के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार किए गए। इसके पास से अवैध हथियार और लूट के मोबाइल बरामद हुए हैं।

ग्रेटर नोएडा पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा थाना दादरी पुलिस और बदमाशों के बीच मंगलवार को मुठभेड़ हो गई। पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश आमिर और अशरफ घायल हुए हैं। पेरिफेरल ओवर ब्रिज के नीचे चेकिंग के दौरान मुठभेड़ हुई। पुलिस के मुताबिक, चेकिंग के दौरान पुलिस ने ऑल्टो कार सवार दोनों बदमाशों को रोकने का इशारा किया तो बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी। लिहाजा, आत्मरक्षा में पुलिस ने जवाई फायरिंग की, जिसमें दोनों बदमाशो के पैर में गोली लगी। घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में करवाया गया है।

एडीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार के मुताबिक, बदमाश दादरी और उसके आसपास के इलाकों में ट्रांसफार्मर उपकरण और ऑयल चोरी की घटना को अंजाम देते थे। ये चलती लाइन से तार काटकर ले जाते थे। पुलिस ने बताया कि बदमाशों पर लगभग तीन दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। उनके पास से ऑल्टो कार, अवैध तमंचा, ट्रांसफार्मर खोलने के उपकरण और चोरी के ट्रांसफार्मर और ऑयल बरामद हुआ है।

बीती देर रात नोएडा में भी हुई थी मुठभेड़

नोएडा पुलिस और बदमाशों के बीच बीती देर रात मुठभेड़ हुई थी, जिसमें एक बदमाश पुलिस की गोली लगने के बाद घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। इसके पास से अवैध हथियार और लूट के मोबाइल बरामद हुए हैं। पकड़ा गया बदमाश दिल्ली के नरेला इलाके का रहने वाला है। यह बदमाश दिल्ली समेत एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में लूट और चोरी की घटनाओं को अंजाम देता था। इसकी तलाश पुलिस कई दिनों से कर रही थी।

End Of Feed