होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

UP: बुलंदशहर में दो लोगों की हत्या का प्रयास, बदमाशों ने मांगी 2.5 करोड़ की रंगदारी, तीन गिरफ्तार

Bulandshahr: यूपी के बुलंदशहर जिले में दो भाइयों की हत्या और 2.5 करोड़ की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। हत्या और रंगदारी के आरोप में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

Crime NewsCrime NewsCrime News

बुलंदशहर में दो लोगों की हत्या का प्रयास

Bulandshahr: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में पुलिस ने दो भाइयों की हत्या के प्रयास और 2.5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये आरोपियों के पास से एक कार, अपराध में इस्तेमाल किये गये अवैध हथियार और मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी रोहित, मनीष और आशीष हरियाणा के रहने वाले हैं।

बदमाशों ने मारी 2 करोड़ से अधिक की रंगदारी

खुर्जा क्षेत्राधिकारी विकास प्रताप सिंह चौहान ने बताया, “यह घटना 10 मार्च को खुर्जा नगर थानाक्षेत्र के फिरोजपुर गांव में हुई। शाम करीब साढ़े पांच बजे स्थानीय निवासी रामेश्वर दयाल के दो बेटे फिरोजपुर में अपने ईंट भट्टे से मोटरसाइकिल पर सवार होकर लौट रहे थे कि तभी एक सफेद ‘स्विफ्ट’ कार में सवार तीन लोगों ने उन पर गोलियां चला दीं और मौके से भाग निकले।”

उन्होंने बताया, “तीन घंटे बाद रामेश्वर दयाल और उनकी पत्नी को 2.5 करोड़ रुपये की रंगदारी देने के लिए एक धमकी भरा फोन आया, जिसमें चेतावनी दी गई कि अगर उन्होंने ऐसा नहीं किया तो उनके बेटों को मार दिया जाएगा। परिजनों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने एक प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।” अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने संदिग्धों का पता लगाया और अपराध में इस्तेमाल की गई गाड़ी को बरामद किया। उन्होंने बताया कि कार को एक ‘ऐप’ के जरिए बुक किया गया था।

End Of Feed