Greater Noida: पुलिस से मुठभेड़ में 2 बदमाश गिरफ्तार, बरामद किया लूट का सामान
Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो बदमाशों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने इन बदमाशों के पास से लूटे गए पांच मोबाइल, एक तमंचा, दो जिंदा व एक खोखा कारतूस और घटना में इस्तेमाल बाइक बरामद की। पुलिस ने बताया कि ये राह चल रहे लोगों के साथ लूट की वारदात को अंजाम देते हैं।
पुलिस के साथ मुठभेड़ में दो बदमाश गिरफ्तार
Greater Noida News: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में गुरुवार को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। इन बदमाशों के पास से लूट के पांच मोबाइल और अवैध असलहा बरामद हुए। मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि मौका देखकर भागने का प्रयास कर रहे दूसरे बदमाश को पुलिस ने पकड़ लिया।
मुठभेड़ में गिरफ्तार दो बदमाश
पुलिस के अनुसार, 27 जून को थाना बीटा 2 पुलिस एनआरआई कट के पास चेकिंग कर रही थी। इसी बीच बाइक सवार दो लोगों को देखकर पुलिस ने रुकने का इशारा किया। लेकिन वह अपनी बाइक को वापस मोड़कर भागने लगे। इसके बाद पुलिस ने इनका पीछा करना शुरू किया। इसी दौरान बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश सुहैब को गोली लगी और वह घायल हो गया। जबकि भागने का प्रयास कर रहे उसके साथी फजल को पुलिस ने पकड़ लिया।
ये भी पढ़ें - Bhagalpur: पिता ने मोबाइल के लिए फटकारा, चाचा ने नहीं सुनी गुहार; युवक ने किया Suicide
पुलिस ने बताया कि आरोपी शातिर अपराधी हैं। यह राह चलते लोगों से मोबाइल फोन लूटने/छीनने की घटना को अंजाम देते हैं। एडीसीपी अशोक कुमार ने बताया कि सुहैब और फजल दोनों बुलंदशहर के निवासी हैं। दोनों शातिर मोबाइल लुटेरे हैं। यह ग्रेटर नोएडा के कई इलाकों में लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस काफी दिनों से इनकी तलाश में थी।
लूट का सामान बरामद
मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस इन बदमाशों का आपराधिक इतिहास खंगाल रही है। पुलिस के मुताबिक, थाना बीटा 2 पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में घायल बदमाश समेत दो आरोपी गिरफ्तार किए गए। पुलिस ने इनके कब्जे से लूटे गये पांच मोबाइल, एक तमंचा, दो जिंदा व एक खोखा कारतूस और घटना में इस्तेमाल बाइक बरामद की है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ग्रेटर नोएडा (cities News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
Dusu Election 2024: दिल्ली विश्वविद्यालय कॉलेजों के छात्र संघ चुनावों में ABBP ने मारी बाजी
Digital Arrest: नोएडा में महिला को 'डिजिटल अरेस्ट' कर 34 लाख रुपये ठगे
पटना के दीदारगंज टोल प्लाजा के समीप लगी भीषण आग, दमकल की 8 गाड़ियां बुझाने में जुटीं
Live Suicide:फेसबुक लाइव आकर सुसाइड की कोशिश कर रहा था युवक, पुलिसकर्मी ने कर दिया कमाल
Road Accident: प्रेम मंदिर के संस्थापक कृपालु महाराज की बेटी की सड़क हादसे में मौत, दो बेटियों की हालत गंभीर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited