Greater Noida: शातिर चोरों के साथ पुलिस की मुठभेड़, दो बदमाश घायल होने के बाद गिरफ्तार

Greater Noida Police Encounter: ग्रेटर नोएडा में चेकिंग के दौरान पुलिस की ईको कार सवार बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई। जिसमें दो बदमाश घायल हो गए। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं 4-5 बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। इन बदमाशों ने 9 जनवरी को ईको कार और किचन के इक्यूपमेंट्स चोरी किए थे।

बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़

Greater Noida Police Encounter: ग्रेटर नोएडा में बिसरख पुलिस और कार सवार बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। जिसमें दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। मुठभेड़ के दौरान इन बदमाशों को गोली लगने से ये घायल हो गए हैं। वहीं 4-5 बदमाश मौके से फरार हो गए। पुलिस इनकी तलाश कर रही है। वहीं घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। इन बदमशाों को शातिर किस्म का चोर बताया जा रहा है।

चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में बीएलएस वर्ल्ड स्कूल के पास चेकिंग के दौरान मुठभेड़ की यह घटना हुई। ये बदमाश ईको कार में सवार होकर आ रहे थे। तभी चेकिंग के दौरान पुलिस ने इन बदमाशों को रोकने की कोशिश की, तो बदमाशों ने कार भगा दी। जिसके बाद पुलिस इनका पीछा करने लगी। तभी बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की। जिसमें दो बदमाश शाहरुख और आकाश त्यागी घायल हो गए।

9 जनवरी को बदमाशों ने चुराई ईको कार

मुठभेड़ के दौरान अंधेरे का फायदा उठाकर कार में सवार 4-5 बदमाश फरार हो गए। जिनकी तलाश में पुलिस ने कॉम्बिंग शुरू कर दी है। वहीं घायल बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर अस्पताल में भर्ती करा दिया है। इन बदमाशों ने अपने साथियों के साथ मिलकर 9 जनवरी को इको कार चोरी थी। साथ ही किचन इक्यूपमेंट्स भी चोरी किए थे।

End Of Feed