Greater Noida Traffic Advisory Today: PM Modi के आगमन से पहले पुलिस ने जारी की Traffic Advisory, इन रास्तों पर मिलेगा भारी जाम

Greater Noida Traffic Update Today: ​ग्रेटर नोएडा में पीएम मोदी के आगमन के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए जा रहे हैं। इसके साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था में भी बदलाव किए गए हैं। ग्रेटर नोएडा ट्रैफिक पुलिस द्वारा कई रास्तों पर वाहनों को प्रतिबंधित किया गया है और उसके अनुसार डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है।

ट्रैफिक एडवाइजरी

Greater Noida Traffic Advisory Today: उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में स्थित एक्सपो मार्ट सेंटर में बुधवार, 11 सितंबर को सेमीकॉन इंडिया कार्यक्रम (Semicon India 2024) का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा। इस दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी वहां मौजूद रहेंगे। बताया जा रहा है कि पीएम के आगमन से पहले सीएम योगी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचेंगे।

पीएम मोदी और सीएम योगी के आगमन को देखते हुए ग्रेटर नोएडा ट्रैफिक पुलिस द्वारा ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है। इस दौरान कई रास्तों पर यातायात व्यवस्था प्रभावित रहेगी। ग्रेटर नोएडा के एक्सपो सेंटर में पीएम मोदी 1 घंटा 50 मिनट तक रहेंगे। उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की छुट्टियों को रद्द किया गया और उनकी स्पेशल ड्यूटी लगाई गई। इसलिए 11 सितंबर को घर से बाहर निकलने से पहले निवासी ट्रैफिक एडवाइजरी जरूर चेक करें।

ट्रैफिक एडवाइजरी (Greater Noida Traffic Advisory)

ग्रेटर नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने पीएम के आगमन को देखते हुए कई रास्तों पर वाहनों को प्रतिबंधित किया है। इस दौरान यात्रियों से अनुरोध है कि वह पर्याप्त समय लेकर वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें और अपने गंतव्य पर पहुंचे। जारी एडवाइजरी (Today Greater Noida Traffic Advisory) इस प्रकार है -

End Of Feed