लोकसभा चुनाव को लेकर ग्रेटर नोएडा में पुलिस की गश्त बढ़ी, वाहन चेकिंग के दौरान लाखों रुपये जब्त

ग्रेटर नोएडा में के बिसरख थाना पुलिस और एफएसटी टीम ने मंगलवार को दो लोगों के पास से 12.30 लाख रुपए बरामद किए। बता दें कि चुनाव को लेकर गश्त बढ़ा दी गई है।

Police

सांकेतिक फोटो।

तस्वीर साभार : भाषा

Greater Noida News: लोकसभा चुनाव को लेकर गौतमबुद्ध नगर जिले में पुलिस और एफएसटी टीम लगातार चेकिंग कर रही है। चेकिंग के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को बिसरख थाना पुलिस और एफएसटी टीम ने दो लोगों के पास से 12.30 लाख रुपए बरामद किए।

वाहन चेकिंग के दौरान लाखों रुपये जब्त

पुलिस के मुताबिक चेकिंग और गश्त के दौरान दो व्यक्ति कैलाश चन्द्रा से 9,80,000 रुपए और आशीष तायल के पास से 2.50 लाख रुपए बरामद हुए हैं। पुलिस पूछताछ में इन दोनों ने कोई जवाब नहीं दिया है।

यह भी पढ़ेंः Noida News: भू माफियाओं के खिलाफ नोएडा अथॉरिटी का बड़ा एक्शन, करोड़ों की जमीन अतिक्रमण मुक्त

यह भी पढ़ेंः Lok Sabha Polls 2024: गौतमबुद्ध नगर में बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए होम वोटिंग शुरू, जानें प्रोसेस

अलग-अलग नाकों पर पुलिस तैनात

गौतमबुद्ध नगर में आचार संहिता का उल्लंघन करने के मामले में अब तक पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस की 24 टीमों को राज्यों के बीच पड़ने वाले नाकों पर तैनात किया गया है। 26 टीमें अंदर पड़ने वाले चेक पोस्ट पर तैनात हैं। जिले में 9 एफएसटी (फ्लाइंग सर्विलेंस टीम) टीम और 9 एसएसटी (स्टेटिक सर्विलांस टीम) तैनात की गई है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ग्रेटर नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited