लोकसभा चुनाव को लेकर ग्रेटर नोएडा में पुलिस की गश्त बढ़ी, वाहन चेकिंग के दौरान लाखों रुपये जब्त

ग्रेटर नोएडा में के बिसरख थाना पुलिस और एफएसटी टीम ने मंगलवार को दो लोगों के पास से 12.30 लाख रुपए बरामद किए। बता दें कि चुनाव को लेकर गश्त बढ़ा दी गई है।

सांकेतिक फोटो।

Greater Noida News: लोकसभा चुनाव को लेकर गौतमबुद्ध नगर जिले में पुलिस और एफएसटी टीम लगातार चेकिंग कर रही है। चेकिंग के दौरान आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को बिसरख थाना पुलिस और एफएसटी टीम ने दो लोगों के पास से 12.30 लाख रुपए बरामद किए।

वाहन चेकिंग के दौरान लाखों रुपये जब्त

पुलिस के मुताबिक चेकिंग और गश्त के दौरान दो व्यक्ति कैलाश चन्द्रा से 9,80,000 रुपए और आशीष तायल के पास से 2.50 लाख रुपए बरामद हुए हैं। पुलिस पूछताछ में इन दोनों ने कोई जवाब नहीं दिया है।

End Of Feed