चार मूर्ति नहीं, 40 गड्ढा चौक कहें इसे, ग्रेटर नोएडा वेस्ट में जाम की वजह बन रहे गड्ढे
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में वैसे तो ढेरों समस्याएं हैं, लेकिन ट्रैफिक जाम की समस्या लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनती जा रही है। ट्रैफिक जाम का एक बड़ा कारण यहां की सड़कों पर गड्ढे भी हैं। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में चारमूर्ति चौराहे के आसपास हर तरफ गड्ढे ही गड्ढे हैं।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की सेंट्रल नोएडा से नजदीकी के चलते इस इलाके को नोएडा एक्सटेंशन भी कहा जाता है। लेकिन यहां समस्याएं इतनी ज्यादा हैं कि यहां रहने वाले लोग इस इलाके को नोएडा-एक-टेंशन कहने लगे हैं। बिल्डरों और अथॉरिटी के धोखे की कहानी तो अभी खत्म होने का नाम नहीं ले रही। ऊपर से ग्रेटर नोएडा की सड़कों पर ट्रैफिक जाम स्थायी समस्या बन गया है। पुलिस ने गोलचक्करों बंद करके ट्रैफिक जाम पर अंकुश लगाने की कोशिश की, लेकिन यह कोशिशें नाकाम रहीं। इसके साथ ही यहां की सड़कों का भी बुरा हाल है। सड़कों पर जहां-तहां गड्ढे हो रखे हैं।
ग्रेटर नोएडा वेस्ट का सबसे व्यस्त और फेमस चौक है चार-मूर्ति चौक। चार-मूर्ति गोल चक्कर पर ट्रैफिक का भारी दबाव है। सुबह और शाम यहां पर अक्सर जाम देखने को मिलता है। गोलचक्कर को आधा बंद किया हुआ है। लेकिन इसके बावजूद यहां लोगों को भारी ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ता है। इसका एक कारण तो यहां सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे भी हैं।
ये भी पढ़ें - ग्रेटर नोएडा वेस्ट को जाम से मुक्ति दिलाने का एक और प्रयास, 8 जगहों पर लगेंगे Traffic Signals
जब आप नोएडा से सूरजपुर की ओर जाते हैं तो गौर सिटी सेंटर के सामने गोल चक्कर पर बहुत से छोटे-बड़े गड्ढे हैं, जो गाड़ियों की रफ्तार को रोक देते हैं। यह गड्ढे एक्सीडेंट का कारण भी बन सकते हैं। ऐसा नहीं है कि गड्ढे सिर्फ चार-मूर्ति गोलचक्कर पर ही हैं, बल्कि जब आप पर्थला सिग्नेचर ब्रिज से चार-मूर्ति की ओर जाते हैं तो रास्ते में ढेरों गड्ढे हैं जो हादसे को दावत दे रहे हैं।
इसके अलावा चार-मूर्ति गोलचक्कर बंद किया हुआ है, जिसके कारण गाड़ियों को हिंडन ब्रिज पार करके नोएडा की ओर आकर यू-टर्न लेना पड़ता है। बाइक सवारों ने हिंडन ब्रिज पहले डिवाइडर की कंटीली तार को हटाकर यहां पर अवैध कट बना लिया है, जिसके कारण यहां ट्रैफिक न सिर्फ स्लो होता है, बल्कि एक्सीडेंट का खतरा भी बना रहता है।
ये भी पढ़ें - Delhi-Katra Expressway: चलो बुलावा आया है, माता ने बुलाया है; इसी साल शुरू होगा भक्तिमय सफर!
ग्रेटर नोएडा से नोएडा की ओर जाने वाले रास्ते पर भी गड्ढों का राज है। चिंताजनक बात यह है कि प्रशासन का इस ओर ध्यान ही नहीं है। स्थानीय लोग बार-बार शिकायत करते हैं, लेकिन प्रशासन की नींद टूटने का नाम नहीं ले रही।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ग्रेटर नोएडा (cities News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
खबरों की दुनिया में लगभग 19 साल हो गए। साल 2005-2006 में माखनलाल चतुर्वेदी युनिवर्सिटी से PG डिप्लोमा करने के बाद मीडिया जगत में दस्तक दी। कई अखबार...और देखें
मेमू-विशेष ट्रेनें डायरेक्ट पहुंचाएंगी महाकुंभ, 8 जोड़ी नई गाड़ियों का हुआ इंतजाम; MP के इन शहरों से करें यात्रा
रांची में बड़ा हादसा, तिरू वॉटर फॉल में तीन युवक डूबे, नई कार खरीदकर पहुंचे थे पिकनिक मनाने
दो नए राज्यों की राजधानियों को जोड़ने वाला Expressway इसी साल होगा शुरू; 8 घंटे का समय भी बचेगा
Noida: बालक इंटर कॉलेज से लापता हुए 4 छात्र, यहां से बरामद हुआ एक, 3 का अता पता नहीं
Delhi Assembly Election: चुनाव कोई भी जीते, दिल्ली की महिलाओं को कम से कम 2100 रुपये हर महीने मिलेंगे!
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited