Greater Noida: गौतमबुद्धनगर में दो महीने के अंदर बनेंगे हाईटेक बस स्टैंड, होंगे ये प्रमुख कार्य

Gautam Budh Nagar Administration: गौतमबुद्धनगर प्रशासन पूरे शहर में नए बस स्टैंड बनाने की योजना पर काम कर रहा है। गौतमबुद्धनगर में जितने भी पुराने अवैध स्टैंड संचालित किए जा रहे हैं सभी को हटाया जाएगा। नए बस स्टैंड पूरे तरीके से हाईटेक होंगे। नए बस स्टैंड अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगे। नए बस स्टैंड पर वाईफाई और डिस्प्ले बोर्ड लगाए जाएंगे।

गौतमबुद्धनगर में अगले दो महीने के अंदर नए हाईटेक बस स्टैंड बनाने की तैयारी (फाइल फोटो)

मुख्य बातें
  • उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से जारी किए गए हैं निर्देश
  • गौतमबुद्धनगर के अवैध बस स्टैंड को हटाए जाएंगे
  • नए बस स्टैंड वाईफाई से लैस अत्याधुनिक होंगे

Bus Stand in Gautam Budh Nagar: गौतमबुद्धनगर में तेजी से आबादी घनत्व बढ़ रहा है। ऐसे में यहां पर मूलभूत सुविधाओं को लेकर प्रशासन की ओर से नए-नए प्रोजेक्ट लागू किए जा रहे हैं। शहर में मेट्रो प्रोजेक्ट के अलावा सड़कों पर निजी बस चलाने की योजना में गति लाने के निर्देश मिल रहे है। गौतमबुद्धनगर में अगले 2 महीने के अंदर नए बस स्टैंड बना दिए जाएंगे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस संबंध में निर्देश जारी किया है। अवैध बस स्टैंड खत्म करने और हाईटेक नए बस स्टैंड बनाने के आदेश दिए गए हैं। नए बस स्टैंड पर वाईफाई के साथ-साथ बसों के आन-जाने की अपडेट भी दी जाएगी।

बता दें कि, गौतमबुद्धनगर से उत्तर प्रदेश को सबसे ज्यादा राजस्व और निवेश मिलता रहता है। ऐसे में यहां बुनियादी सुविधाओं को समय-समय पर अपडेट किया जाएगा। जिसको लेकर सीएम के निर्देश पर डीएम की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया है।

ग्रेटर नोएडा को बनाया जाएगा स्मार्ट सिटी

मिली जानकारी के अनुसार, समिति में डीएम के साथ ही परिवहन, ट्रैफिक पुलिस, नगर निगम और संबंधित प्राधिकरण के अधिकारियों को शामिल कर लिया गया है। डीएम शहर की जरुरत को देखते हुए समिति में अन्य विभागों के अधिकारियों को भी आगे चलकर शामिल कर सकते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि, ग्रेटर नोएडा को स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद तेज हो गई है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की ओर से इस पहल को लेकर धरातल पर तेजी से कार्य किया जा रहा है।

End Of Feed