Weather Updates: नोएडा-ग्रेटर नोएडा में तेज बारिश के साथ बदला मौसम, IMD ने येलो अलर्ट किया जारी

Rain in Noida-Greater Noida: नोएडा-ग्रेटर नोएडा समेत कई इलाकों में मंगलवार शाम को बारिश हुई। बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया। हालांकि, कई जगहों पर जाम की समस्या देखी गई।

फाइल फोटो।

Weather Updates: दिल्ली एनसीआर में मंगलवार को मौसम का मिजाज बदला और कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई। खासकर ग्रेटर नोएडा, नोएडा और आस पास इलाकों में जमकर बारिश हुई। बारिश के बाद मौसम काफी सुहावना हो गया। साथ ही उमस भरी गर्मी से राहत मिली। हालांकि, पूरे दिल्ली एनसीआर में रुक रुककर पिछले दो दिनों से बारिश जारी है। साथ ही पारे में भी गिरावट दर्ज की गई है। इसके बाद अभी दो से तीन दिनों से बारिश रुकी हुई है और जनजीवन सामान्य रूप से चल रहा है।

येलो अलर्ट जारी

इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। बुधवार को अचानक मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है और तेज बारिश होने की संभावना है।

कल कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग के मुताबिक, बुधवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की जाएगी। हालांकि, एनसीआर में बारिश के कारण लोगों को भीषण गर्मी से निजात तो मिल रही है, लेकिन जलभराव और अन्य कारणों से उनकी दिक्कतें बढ़ जाती हैं। बारिश के बाद सड़कों का हाल बुरा हो जाता है। लोगों को घंटो ट्रैफिक समस्या से जूझना पड़ता है।

End Of Feed