खुशखबरी! सुपरटेक के इस प्रोजेक्ट में नवरात्रि से शुरू हो जाएगी रजिस्ट्री

Greater Noida News: नोएडा सुपरटेक अपंकट्री प्रोजेक्ट में 608 फ्लैटों की रजिस्ट्री की प्रक्रिया नवरात्रि से शुरू की जाएगी। लंबे समय से फ्लैट की रजिस्ट्री करवाने की प्रतीक्षा कर रहे लोगों का इंतजार अब खत्म होने वाला है।

सुपरटेक के इस प्रोजेक्ट में नवरात्रि से शुरू हो जाएगी रजिस्ट्री

Greater Noida News: नोएडा सुपरटेक अपकंट्री प्रोजेक्ट में रजिस्ट्री करने वाले लोगों को अब परेशान होने की आवश्यकता नहीं है। क्योंकि जल्द परियोजना के तहत 608 फ्लैटों के आवंटन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। जानकारी के अनुसार, फ्लैटों के आवंटन की प्रक्रिया नवरात्र के पहले दिन से शुरू हो जाएगी। फ्लैट लेने के लिए रजिस्ट्रेशन की रकम यमुना प्राधिकरण के खाते में जमा करनी होगी। बता दें कि ग्रेटर नोएडा में यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे स्थित सुपरटेक अपकंट्री प्रोजेक्ट में फ्लैट की रजिस्ट्री का इंतजार लोग लंबे समय से कर रहे हैं, लेकिन रजिस्ट्री नहीं हो पा रही है। अब लोगों की ये मुश्किल भी दूर होने वाली है, क्योंकि नवरात्रि से फ्लैट के रजिस्ट्री की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। इस संबंध में यमुना प्राधिकरण ने सुपरटेक पर नियुक्त आईआरपी को पत्र भी भेजा है।

नवरात्रि में होगा सुपरटेक की अपकंट्री परियोजना के फ्लैट का आवंटन

मिली जानकारी के अनुसार, नवरात्रि के दौरान फ्लैट की रजिस्ट्री के लिए आवंटी को 10,344 रुपये प्रति वर्ग मीटर की दर से रकम का भुगतान करना होगा। जैसी की हमने बताया कि रमक का भुगतान प्राधिकरण के खाते में किया जाएगा। बताया जा रहा है कि 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त प्रतिकर और एकमुश्त लीज रेंट के तहत धनराशि जमा करके रजिस्ट्री कराई जाएगी। फ्लैटों के आवंटन और रजिस्ट्री को लेकर यमुना प्राधिकरण ने सुपरटेक के नियुक्त आईआरपी को पत्र लिखा है।
इस पत्र में अपकंट्री परियोजना में 608 फ्लैटों की रजिस्ट्री किए जाने का जिक्र किया गया है। अधिकारी ने बताया कि इस दौरान प्रत्येक खरीदार से अतिरिक्त प्रतिकर और लीज रेंट लिया जाएगा। इसके बाद गणना की प्रक्रिया पूरी कर यूनिट के साथ उसे टैग किया जाएगा। प्राधिकरण के रिकॉर्ड के अनुसार बात करें तो अतिरिक्त प्रतिकर और लीज रेंट से कुल 1 अरब आठ करोड़ 55 लाख से अधिक की वसूली की जाएगी। अधिकारी ने बताया कि प्रति वर्ग मीटर के अनुसार रकम का भुगतान करने के बाद ही रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। इस पर सुपटेक ग्रुप के चेयरमैन आरके अरोड़ा ने सभी आवंटियों को उनकी संपत्ति पर मालिकाना हक मिलने की बात कही।
End Of Feed