Semicon India 2024: ग्रेटर नोएडा पहुंचे पीएम मोदी, बोले- भारत में निवेश का यह सही समय

Semicon India 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को ग्रेटर नोएडा पहुंचे। उन्होंने सेमीकॉन इंडिया के कार्यक्रम में कहा कि भारत में निवेश करने का यह सही समय है। आपको बता दें कि भारत दुनिया का आठवां देश है जहां ग्लोबल सेमीकंडक्टर से जुड़ा आयोजन हो रहा है।

कार्यक्रम में पीएम मोदी।

Semicon India 2024: सेमीकॉन इंडिया 2024 कार्यक्रम का शुभारंभ करने ग्रेटर नोएडा पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देसी और विदेशी मेहमानों से कहा कि भारत दुनिया का आठवां देश है जहां ग्लोबल सेमीकंडक्टर से जुड़ा आयोजन हो रहा है। उन्होंने कहा कि मैं कह सकता हूं "दिस इज द राइट टाइम टू बी इन इंडिया" आप सही समय पर सही जगह पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर को 500 बिलियन डॉलर तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है। इस दशक के अंत तक भारत के युवाओं के लिए 60 लाख जॉब क्रिएट होगी। पीएम ने कहा, हमें यह याद रखना है कि जब टेक्नोलॉजी के साथ डेमोक्रेटिक वैल्यू जुड़ जाती है, तब टेक्नोलॉजी की पॉजिटिव एनर्जी बढ़ जाती है। अगर टेक्नोलॉजी से डेमोक्रेटिक वैल्यू हट जाती हैं, तो टेक्नोलॉजी घातक हो जाती है।

दुनिया को भरोसा देता है भारतः पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, "21वीं सेंचुरी के भारत में द चीक्स आर नेवर डाउन... सिर्फ इतना ही नहीं, आज का भारत दुनिया को भरोसा देता है- वेन द चीक्स आर डाउन यू कैन बेट ऑन इंडिया।" पीएम मोदी ने कहा, "सेमी कंडक्टर की दुनिया से जुड़े आप लोगों का नाता डायोड से जरूर पड़ता है। डायोड में एनर्जी सिर्फ एक डायरेक्शन में जाती है, लेकिन भारत के सेमी कंडक्टर इंडस्ट्री में स्पेशल डायस लगे हुए हैं। यहां हमारी एनर्जी दोनों डायरेक्शन में जाती है। आपके मन में आएगा कैसे? तो यह इंटरेस्टिंग है। आप निवेश करते हैं और वैल्यू क्रिएट करते हैं। वहीं, सरकार आपको स्टेबल पॉलिसी और इज ऑफ डूइंग बिजनेस देती है।

भारत में इंटिग्रेटेड इकोसिस्टमः पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा, "सेमी कंडक्टर की आपकी इंडस्ट्री इंटिग्रेटेड सर्किट से जुड़ी हुई है। भारत भी आपको एक इंटिग्रेटेड इकोसिस्टम देता है। भारत के डिजाइनर, उनके जबरदस्त टैलेंट को आप भली-भांति जानते हैं। डिजाइनिंग की दुनिया में 20 प्रतिशत योगदान भारत करता है। इसका निरंतर विस्तार हो रहा है। हम 85 हजार टेक्नीशियन-इंजीनियर और आरएनडी एक्सपर्ट की सेमी कंडक्टर वर्कशॉप तैयार कर रहे हैं। भारत का फोकस अपने स्टूटेंड्स और प्रोफेसर्स पर है। कल ही अनुसंधान नेशनल रिसर्च फाउंडेशन की पहली बैठक हुई है। इस फाउंडेशन से भारत के रिसर्च इकोसिस्टम को एक नई दिशा और ऊर्जा मिलेगी।"
End Of Feed