गौतमबुद्धनगर में भीषण हादसा, ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर दो ट्रक और कैंटर के बीच टक्कर

Road Accident: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। दो ट्रक और एक कैंटर आपस में भिड़ गए। हादसे में एक ट्रक के चालक की मौत हो गई। जबकि दो वाहनों के चालक घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही उसके परिजनों को सूचना दी।

ग्रेटर नोएडा में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर सड़क दुर्घटना

मुख्य बातें
  • ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा
  • दो ट्रक और एक कैंटर आपस में भिड़े, एक की मौत
  • हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर लगा जाम, पुलिस ने खुलवाया


Road Accident: गौतमबुद्धनगर जिले दादरी थाना इलाके में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर बुधवार तड़के भीषण सड़क हादसा हुआ है। पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर तीन वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में एक ट्रक के चालक की मौत हो गई, जबकि दो अन्य ट्रक और कैंटर के चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घायलों को इलाज के लिए दादरी के स्वास्थ्य केंद्र में एडमिट कराया गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस चालक के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी, साथ ही सड़क से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया और यातायात सुचारू कराया।
जानकारी के अनुसार, ग्रेटर नोएडा में ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर बुधवार सुबह 4 बजे तीन वाहन आपस में ही भिड़ गए। वाहनों में दो ट्रक और एक कैंटर शामिल थे। हादसा कासना से दादरी की तरफ आ रहे ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर चक्रसेनपुर गांव के सपीम हुआ।
End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें

Follow Us:
End Of Feed