ग्रेटर नोएडा में दर्दनाक हादसा, रोडवेज बस के ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, 5 को रौंदा, 3 की मौत

Bus Driver Suffers Heart Attack: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है यहां पर रोडवेज के एक बस ड्राइवर को बस चलाते समय हार्ट अटैक आया जिसके बाद बेकाबू बस से कुचलकर 3 की मौत हो गई।

Greater Noida Roadways Bus Accident

प्रतीकात्मक फोटो

तस्वीर साभार : IANS

Greater Noida Bus Accident: ग्रेटर नोएडा में रोडवेज बस चलाते वक्त ड्राइवर को हार्ट अटैक आ गया। इसके बाद 30 सवारियों से भरी बस बेकाबू हो गई और आगे जा रहे 5 बाइक सवार को रौंद दिया। हादसे में 3 की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, एक की हालत गंभीर है। सवारियों ने ही किसी तरह से बस को रोका। ड्राइवर को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के वक्त बस की स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटे थी।

Pune Bus Accident: पुणे में बच्चों से भरी स्कूल बस पेड़ से टकराई, टला बड़ा हादसा; देखें VIDEO

हादसा दनकौर रेलवे स्टेशन के नजदीक मंडी श्याम नगर के पुल के पास बुधवार दोपहर 12:20 बजे हुआ। हादसे के बाद मृतकों के परिजनों ने नोएडा-लखनऊ हाईवे पर जाम लगा दिया। पुलिस ने उन्हें समझाकर शांत किया। रोडवेज बस बुलंदशहर डिपो की है।

बस नोएडा से बुलंदशहर जा रही थी

हादसे के वक्त बस नोएडा से बुलंदशहर जा रही थी। दनकौर रेलवे स्टेशन के पास अचानक ड्राइवर ब्रह्म सिंह के सीने में दर्द हुआ और उसने बस से नियंत्रण खो दिया। बस ने दो बाइकों को टक्कर मारी और रौंद दिया, तब यात्रियों का ध्यान ड्राइवर पर गया। उन्होंने देखा कि ड्राइवर बेसुध पड़ा है। यात्रियों में से कुछ ने किसी तरह से बस में ब्रेक लगाया।

बदन और कमलेश आपस में जीजा साले हैं

बस के ड्राइवर की पहचान बुलंदशहर के सलेमपुर के निवासी ब्रह्म सिंह के रूप में हुई है, जबकि बाइक सवार मृतकों की पहचान सुशील, बुलंदशहर निवासी करन और हाथरस निवासी बदन सिंह के रूप में हुई है। जबकि, एटा के रहने वाले कमलेश घायल हैं। बदन और कमलेश आपस में जीजा साले हैं। दूसरी बाइक पर सवार करन और सुशील दोस्त थे। करन दनकौर में बहन के यहां रहकर दिल्ली पुलिस में भर्ती की तैयारी कर रहा था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ग्रेटर नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited