ग्रेटर नोएडा में दर्दनाक हादसा, रोडवेज बस के ड्राइवर को आया हार्ट अटैक, 5 को रौंदा, 3 की मौत

Bus Driver Suffers Heart Attack: दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है यहां पर रोडवेज के एक बस ड्राइवर को बस चलाते समय हार्ट अटैक आया जिसके बाद बेकाबू बस से कुचलकर 3 की मौत हो गई।

प्रतीकात्मक फोटो

Greater Noida Bus Accident: ग्रेटर नोएडा में रोडवेज बस चलाते वक्त ड्राइवर को हार्ट अटैक आ गया। इसके बाद 30 सवारियों से भरी बस बेकाबू हो गई और आगे जा रहे 5 बाइक सवार को रौंद दिया। हादसे में 3 की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि, एक की हालत गंभीर है। सवारियों ने ही किसी तरह से बस को रोका। ड्राइवर को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के वक्त बस की स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटे थी।

हादसा दनकौर रेलवे स्टेशन के नजदीक मंडी श्याम नगर के पुल के पास बुधवार दोपहर 12:20 बजे हुआ। हादसे के बाद मृतकों के परिजनों ने नोएडा-लखनऊ हाईवे पर जाम लगा दिया। पुलिस ने उन्हें समझाकर शांत किया। रोडवेज बस बुलंदशहर डिपो की है।

End Of Feed