Video: MotoGP के ट्रैक पर बाइक राइडिंग करते दिखे सदगुरु, बताया अपना शौक

Sadguru In MotoGP Racing India: ईशा फाउंडेशन के संस्थापक और प्रमुख सदगुरु ने ग्रेटर नोएडा में आयोजित मोटो जीपी कार्यक्रम में पहुंचकर बाइक चलाई। MotoGP के ट्रैक पर पहुंचे सद्गुरु ने कहा कि रेस ट्रैक नहीं सड़क पर बाइक चलाना ज्यादा खतरनाक है। इस दौरान वो काफी एक्साइटेड नजर आए।

MotoGP News: रफ्तार और रोमांच के दीवानों का मनपसंद इवेंट मोटो जीपी का शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर आगाज हो गया। ईशा फाउंडेशन के संस्थापक और प्रमुख सदगुरु ने ग्रेटर नोएडा में आयोजित मोटो जीपी कार्यक्रम में पहुंचकर बाइक चलाई। बाइक राइडिंग का बेहद दिलचस्प वीडियो सामने आया है।

सद्गुरु भी ट्रैक पर पहुंचकर एक्साइटेड नजर आए। उन्होंने इस मौके पर बोला कि 'भारत में इस तरह का बड़ा आयोजन हो रहा है ये बहुत अच्छी बात है और इसके लिए तारीफ होनी चाहिए।' सदगुरु ने बताया कि उन्हें बाइक का काफी शौक है। लंदन से लेकर कावेरी तक उन्होंने बाइक से सफर भी किया है। उन्होंने आगे बोला कि कई लोगों का ये मानना है कि बाइक रेसिंग एक रिस्की गेम है और इसमें बड़ा खतरा है, लेकिन मैं ऐसा बिल्कुल नहीं मानता हूं। सद्गुरु ने कहा कि 'भारत में बड़ी तादाद में लोग बाइक से चलते हैं, सड़कों पर बाइक चलाना काफी खतरनाक है, बजाय कि ट्रैक पर इस तरह की रेसिंग में हिस्सा लेना।'

End of Article
टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना च...और देखें

Follow Us:
End Of Feed