प्रिंट रेट से 10 रुपए कम पर बीयर नहीं देने पर सेल्समैन का तोड़ा पैर

उत्तर प्रदेश के दनकौर कोतवाली क्षेत्र के बिलासपुर कस्बे में सरकारी शराब के ठेके पर प्रिंट रेट से कम रुपए में बीयर नहीं देने पर आरोपी ने ईट उठाकर सेल्समैन के पैर पर हमला कर दिया। इस घटना में पीड़ित का ईंट लगने से एक पैर टूट गया।

बीयर को लेकर लड़ाई

ग्रेटर नोएडा: दनकौर कोतवाली क्षेत्र के बिलासपुर कस्बे में सरकारी शराब के ठेके पर प्रिंट रेट से कम रुपए में बीयर नहीं देने को लेकर तीन युवकों ने एक सेल्समैन को ईट मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। साथ ही उसके अन्य साथियों के साथ भी आरोपी द्वारा मारपीट की गई है। घायल ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उसके अन्य साथी मौके से फरार हो गए।

संबंधित खबरें

बुलंदशहर जिले की जोली गांव निवासी राकेश बिलासपुर कस्बे में पुलिस चौकी के नजदीक सरकारी बियर के ठेके पर सेल्समैन है। उन्होंने बताया कि गुरुवार को तीन युवक उनकी दुकान पर बियर लेने के लिए आए। उन्होंने एक बीयर की बोतल ली। जिसकी कीमत प्रिंट रेट के साथ से 150 रुपये थी। इस दौरान आरोपियों ने सेल्समैन को 140 रुपये दिए। जब सेल्समैन द्वारा 10 रुपये मांगे गए तो आरोपियों ने उसके साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी। जिसके बाद वहां काम करने वाला अन्य सेल्समैन संजय और पप्पू भी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान तीनों आरोपियों ने मिलकर तीनों सेल्समैन के साथ जमकर लात-घूंसों से मारपीट की। इस दौरान अल्ताफ मलिक नाम के आरोपी ने ईट उठाकर संजय सेल्समैन के पैर पर हमला कर दिया।

संबंधित खबरें

इस घटना में पीड़ित का ईंट लगने से एक पैर टूट गया। सूचना के आधार पर नजदीक स्थित पुलिस चौकी की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस को देखकर आरोपी भागने लगे। पुलिस ने पीछा करते हुए आरोपी अल्ताफ मलिक निवासी गाजियाबाद को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि उसके अन्य साथी मौके से फरार हो गए। पुलिस ने घायल को पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया है।

संबंधित खबरें
End Of Feed