Greater Noida News: स्क्रैप माफिया रवि काना पर पुलिस की ताबड़तोड़ कार्रवाई, जब्त हुई 70 करोड़ की प्रॉपर्टी

सरिया और स्क्रैप माफिया रवि काना की एक और प्रॉपर्टी को पुलिस ने सील किया है। रवि काना और उसके गिरोह के खिलाफ गैंगरेप और गैंगस्टर एक्ट में केस दर्ज है। जिसके बाद से रवि काना फरार चल रहा है।

स्क्रैप माफिया रवि काना (फोटो साभार - सोशल मीडिया)

Greater Noida News: सरिया और स्कैप माफिया रवि नागर उर्फ रवि काना और उसके गिरोह पर पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है। शनिवार को पुलिस ने रवि काना की एक और प्रॉपर्टी जब्त की है। पुलिस ने 70 करोड़ रुपये की प्रापर्टी सील की है। रवि काना और उसके गिरोह पर गैंगरेप और गैंगस्टर एक्ट में केस दर्ज है, जिसके बाद से उसके खिलाफ बीते छह दिनों से लगातार कार्रवाई हो रही है। अभी तक सात आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और चार दिन में 250 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त की जा चुकी है। हालांकि रवि नागर अभी भी फरार चल रहा है, जिसकी तलाश में पुलिस जगह-जगह दबिश दे रही है।

गैंगरेप और गैंगस्टर एक्ट में केस दर्ज

रवि काना के खिलाफ गैंगरेप और गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज होने के बाद से पुलिस एक्शन मोड में हैं। पुलिस की टीम दिन रात कार्रवाई में जुटी हुई है और रवि काना की करोड़ों की प्रॉपर्टी को सील करना भी शुरू कर दिया है। रवि काना की फैक्ट्री को सील करने के बाद उसकी जमीने और दुकान भी सील की गई है। इसके अलावा न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी में स्थित उसकी गर्लफ्रेंड का बंगला भी पुलिस ने सील कर दिया है। शनिवार को पुलिस ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 142 में सहादरा गांव पहुंची, जहां पुलिस ने चौहान मार्केट की उसकी दुकानों समेत 70 करोड़ की प्रॉपर्टी को सील कर दिया।

End Of Feed