सीमा और सचिन की महाकुंभ में आस्था, संगम में चढ़ाएंगे 51 लीटर दूध

पाकिस्तान से आई सीमा हैदर की महाकुंभ के प्रति गहरी आस्था देखने को मिली है। उन्होंने और उनके पति सचिन मीणा ने संगम में 51 लीटर गाय का दूध चढ़ाने का संकल्प लिया है। बता दें कि गर्भावस्था के चलते वे खुद महाकुंभ में शामिल नहीं हो पा रही हैं।

फाइल फोटो।

पाकिस्तान से आए सीमा हैदर की महाकुंभ के प्रति भक्ति देखने को मिल रही है। गर्भावस्था के कारण खुद महाकुंभ नहीं जा पा रही हैं, लेकिन उन्होंने और उनके पति सचिन मीणा ने संगम में 51 लीटर गाय का दूध चढ़ाने का संकल्प लिया है। उन्होंने बताया कि उनकी मन्नत पूरी हुई, जिस वजह से वह महाकुंभ में दूध भेजेंगे।

सीमा ने मांगी थी मन्नत

बता दें कि सीमा और सचिन ने कुछ समय पहले एक मन्नत मांगी थी, जिसके पूरा होने पर उन्होंने महाकुंभ में दूध चढ़ाने का संकल्प लिया था। सीमा ने कहा कि गर्भवती होने की वजह से उनके लिए महाकुंभ जाना मुश्किल है, लेकिन वह लगातार टीवी और सोशल मीडिया के माध्यम से महाकुंभ का दर्शन कर रही हैं।

एपी सिंह लेकर जाएंगे दूध

सीमा और सचिन अपने वकील एपी सिंह के माध्यम से यह दूध कुंभ मेले में भेजेंगे। फिलहाल, सीमा की देखभाल के कारण सचिन भी महाकुंभ नहीं जा पा रहे हैं।

End Of Feed