Greater Noida News: सीमा हैदर के पहले पति की बढ़ी मुश्किलें, दूसरे पति सचिन ने दर्ज किया मुकदमा

Greater Noida News: पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर के पति सचिन ने पहले पति गुलाम हैदर और उसके वकील मोमिन खान के खिलाफ जिला न्यायालय में मुकदमा दर्ज करवाया है। इससे गुलाम हैदर और उनके वकील मोमिन खान की मुश्किलें बढ़ी गई हैं।

Seema Haider and Sachin

सीमा हैदर और सचिन ने अपने पहले पति गुलाम हैदर और वकील मोमिन खान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया

Greater Noida News: पाकिस्तान से भारत आकर सचिन नाम के युवक से शादी करने के बाद भी सीमा हैदर लगातार चर्चा में बनी हुई है। कभी अपनी वीडियों को लेकर तो कभी किसी और वजह से। मार्च महीने में सीमा हैदर के पहले पति गुलाम हैदर ने भारतीय वकील मोमिन खान के जरिए शहर की अदालत में सीमा और उनके पति सचिन के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया था। लेकिन अब सीमा हैदर के पहले पति और वकील मोमिन खान की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं।

गुलाम हैदर और उनके वकील की बढ़ी मुश्किले

बता दें कि अब सीमा के पति सचिन मीणा ने गुलाम हैदर और मोमिन खान के खिलाफ जिला न्यायालय में अपील करते हुए एक मुकदमा दर्ज कराया है। सचिन मीणा ने वकील एपी सिंह की अपील के बाद पुलिस ने धारा 107, 153, 153A, 153 B, 34, 120B, 295, 295A, 499, 500, 505, 506, और आईटी एक्ट की धारा 66E, 66F और 67 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें - Greater Noida News: अपनी ही गाड़ी में किडनैप हुआ कारोबारी, ग्रेटर नोएडा पुलिस ने बचाया

जानकारी के अनुसार, आए दिन सीमा और सचिन को लेकर कोई न कोई वीडियो और ऑडियो वायरल हो रही है। वायरल वीडियो और ऑडियो से परेशान होकर ही मुकदमा दर्ज करवाया गया है। मामला दर्ज करवाते हुए देश की अखंडता और सनातन धर्म के खिलाफ साजिश के आरोप भी लगाए गए हैं। मुकदमे में कहा गया है कि सोशल मीडिया का सहारा लेकर उन्हें गलत तरीके से बदनाम किया जा रहा है। न्यायालय के आदेश पर थाना रबूपुरा में मुकदमा दर्ज किया गया और इस मुकदमे में जल्द से जल्द दोनों आरोपियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेने की मांग की गई है।

शादी वैध न होने का लगाया था आरोप

सीमा के पहले पति गुलाम हैदर ने अदालत में मुकदमा दर्ज करते हुए सचिन के साथ सीमा की शादी वैध न होने का आरोप लगाया था। गुलाम हैदर का कहना था कि सीमा ने उनसे तलाक लिए बिना सचिन से शादी की थी। उन्होंने ये भी कहा कि अवैध रूप से भारत में प्रवेश के दौरान जमानत याचिका में सीमा ने गुलाम हैदर को अपना पति बताया था और सार्वजनिक तौर पर सचिन से शादी करने का दावा भी किया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ग्रेटर नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

varsha kushwaha author

वर्षा कुशवाहा टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर कॉपी एडिटर काम कर रही हैं। नवबंर 2023 से Timesnowhindi.com के साथ करियर को आगे बढ़ा रहे हैं। वह इंफ्रा, डे...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited