सचिन के लिए पार की थी 'सीमा', सालगिरह का वीडियो देख पहले शौहर ने दे डाली धमकी
पाकिस्तान से भारत आने वाली सीमा हैदर एक बार फिर सुर्खियों में है। सीमा ने पिछले साल 12 मार्च को ग्रेटर नोएडा के रबुपूरा में रहने वाले सचिन मीणा से नेपाल में चोरी-छुपे शादी की थी और इसके बाद ही वो सचिन के साथ भारत आ गई थी। हाल ही दोनों ने अपनी पहली सालगिरह मानाई है।
सीमा सचिन की पहली सालगिरह
ऑनलाइन पबजी खेलते-खेलते भारत के सचिन मीणा को दिल देने वाली पाकिस्तानी सीमा एक बार फिर सुर्खियों में है। पिछले साल 12 मार्च को सीमा ने सचिन से नेपाल में शादी की थी और अब शादी की सालगिरह पर सीमा ने एक बार फिर सचिन से शादी की है। नोएडा के रबुपूरा में रहने वाले सचिन ने एक बार फिर सीमा की मांग में सिंदूर भरा है और इसी बात पर सीमा का पहला पति गुलाम हैदर भड़क गया है।
बिना पासपोर्ट और वीजा के पाकिस्तान से भारत आने वाली सीमा हैदर एक बार फिर सुर्खियों में है। सीमा ने पिछले साल 12 मार्च को ग्रेटर नोएडा के रबुपूरा में रहने वाले सचिन मीणा से नेपाल में चोरी-छुपे शादी की थी और इसके बाद ही वो सचिन के साथ भारत आ गई थी। सीमा अपने चार बच्चों के साथ पिछले एक साल से सचिन के साथ रह रही है और अब यहीं उसने मनाई है शादी की पहली सालगिरह।
सीमा और सचिन ने ऐसे मनाई पहली सालगिरह
शादी की पहली सालगिरह पर सीमा दुल्हन के लाल जोड़े में थी जबकि कोर्ट पैंट में सचिन खूब जम रहा था। खुशी के इस मौके पर पूरे घर को सजाया गया था। पहली सालगिरह को यादगार बनाने के लिए सचिन और सीमा दोनों एक दूसरे का हाथ थामे स्टेज पर पहुंचे। सीमा ने सचिन को वरमाला पहनाया तो सचिन ने भी सीमा को फूलों का हार पहनाया। इसके बाद सीमा ने सचिन के पैर छुए और एक बार फिर विवाह की सारी रस्म निभाई गई। एक बार फिर सचिन ने सीमा की मांग में सिंदूर भरा और फिर बधाईयों का तांता लग गया। इस मौके पर दोनों के वकील एपी सिंह भी वहां पर मौजूद थे।
दूसरी शादी के सालगिरह पर भड़का पहला पति
सीमा और सचिन की पहली सालगिरह का वीडियो जब पाकिस्तान में रहने वाले सीमा के पहले पति गुलाम हैदर तक पहुंचा तो वो भड़क गया। सीमा की पहली सालगिरह पर धमकी देते हुए गुलाम हैदर ने कहा है कि - 'मुझे नहीं समझ आ रहा है कि क्या ड्रामा चल रहा है। ये सब करके सीमा खुद को ही फंसा रही है'
मुझे मेरे बच्चे वापस चाहिए
पाकिस्तान में बैठे सीमा के पहले पति गुलाम हैदर ने सीमा-सचिन के वकील पर निशाना साधते हुए कहा है- 'हम भारत के अदालतों की इज्जत करते हैं, लेकिन ये भारत में रहकर भी उनकी धज्जियां उड़ा रहे हैं। इनको क्या कोई पूछने वाला नहीं है। हर एक चीज का हिसाब देना पड़ेगा। हमारे वकील मोमिन मलिक बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। दुनिया का कोई भी कानून मेरे बच्चों को मुझसे अलग नहीं कर सकता। 10 साल के बच्चों के सामने यह शादी का ढोंग किस कानून के तहत हो रहा है?'
सीमा और सचिन को होगी जेल?
सीमा की पहली सालगिरह पर गुलाम हैदर ने धमकी देते हुए कहा है कि सीमा, सचिन और उसके वकील को सजा मिलेगी। जल्द से जल्द मेरे बच्चे वापस आएंगे। सीमा के पहले पति गुलाम हैदर का दावा है कि उसने ऐसी कानूनी चाल चली है कि सीमा को अब जेल होगी और उसके बच्चों को वापस पाकिस्तान उसके पास भेजा जाएगा। गुलाम हैदर की इन बातों से साफ पता चलता है कि वो कितने गुस्से में है, लेकिन इस बात से बेखबर सीमा अपनी पहली सालगिरह के जश्न को बच्चों और परिवारवालों के साथ सिलिब्रेट करने में जुटी हुई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ग्रेटर नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
माही यशोधर Timesnowhindi.com में न्यूज डेस्क पर काम करती हैं। यहां वह फीचर, इंफ्रा, डेवलपमेंट, पॉलिटिक्स न्यूज कवर करती हैं। इसके अलावा वह डेवलपमेंट क...और देखें
दिल्ली-एनसीआर की हवा में मामूली सुधार, 384 पहुंचा राजधानी का एक्यूआई, जानें अन्य शहरों में प्रदूषण का हाल
उत्तर भारत में ठंड की दस्तक, शीतलहर को लेकर जानें अपने शहर का हाल
पैदल यात्रा पर निकले धीरेंद्र शास्त्री, जानें कहां जा रहे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर
Gurugram: 12 साल के बच्चे पर तान दी बंदूक...फिर कूदी पत्नी और...
UP Memu: यूपी को मिलने वाली है रफ्तार की धार, 5 रूटों पर चलने वाली हैं 12 नई मेमू ट्रेनें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited