भारत पाकिस्तान मैच से पहले सामने आया सीमा हैदर का बयान, बोलीं- हमेशा की तरह इंडिया जीतेगी, लव यू ऑल
India Vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच आज आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का महामुकाबला होने वाला है। इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर का बयान सामने आया है। सीमा हैदर ने भारत की जीत की दुआ की और कहा कि हम प्रार्थना करते हैं कि हमारे खिलाड़ी बहुत अच्छा खेलें।

सीमा हैदर
India Vs Pakistan: भारत और पाकिस्तान के बीच आज आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का महामुकाबला होने वाला है। इस मुकाबले से पहले पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर का बयान सामने आया है। सीमा हैदर ने भारत की जीत की दुआ की और कहा कि हम प्रार्थना करते हैं कि हमारे खिलाड़ी बहुत अच्छा खेलें।
सीमा हैदर ने क्या कुछ कहा?
सीमा हैदर ने 'राधे-राधे', 'जय श्रीकृष्णा' के साथ अभिवादन करते हुए भारत की जीत के लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के मैच के साथ आज मेरे पति का बर्थडे भी है। हम भगवान से प्रार्थना करते हैं कि भारत मैच जीत जाएं, हमारे खिलाड़ी बढ़िया खेलें और विश्वास भी है कि वह अच्छा खेलेंगे। इस प्रार्थन के साथ आप सभी लोग मैच देखिए। हम भी मैच देखेंगे। दुआ है भगवान से हिंदुस्तान हर बार की तरह इस बार भी मैच जीतकर दिखाए। ऑल द बेस्ट... लव यू ऑल।
यह भी पढ़ें: दिल्ली की महिलाओं को कब मिलेगा 2500 रुपये? CM रेखा गुप्ता ने की बैठक; जानें खास बातें
पाकिस्तान के लिए करो या मरो का मुकाबला
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के महामुकाबले में रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम की निगाह सेमीफाइनल में जगह पक्की करने पर टिकी होगी, जबकि मोहम्मद रिजवान के नेतृत्व वाली टीम टूर्नामेंट से जल्दी बाहर होने से बचने की कोशिश करेगी। भारत ने जहां अपने पहले मैच में बांग्लादेश को छह विकेट से हराकर अपने अभियान की शानदार शुरुआत की वहीं पाकिस्तान को न्यूजीलैंड से 60 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा था।
दोनों टीम के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में आखिरी मुकाबला 2017 में फाइनल में हुआ था जिसमें पाकिस्तान की टीम ने जीत हासिल की थी। रिजवान और उनके साथी लंदन में मिली उस जीत से प्रेरणा लेने का प्रयास करेंगे, लेकिन रोहित की टीम आत्मविश्वास से लवरेज नजर आ रही है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। ग्रेटर नोएडा (Cities News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। खबरों की पड़ताल करना इनकी आदतों में शुमार हैं और यह टाइम्स नाउ नवभारत की वेबसाइट क...और देखें

आज का मौसम, 21 May 2025 IMD Weather Forecast LIVE: उत्तर भारत में जारी बदलते मौसम का दौर, प्री-मानसून से दक्षिण-पश्चिमी राज्यों को राहत, जल्द ही नौतपा देगा दस्तक

नोएडा पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, चोरी और लूट के मामलों में फरार बदमाश एनकाउंटर में गिरफ्तार

MP में लोकमाता अहिल्या की 300वीं जयंती पर 11 दिवसीय सांस्कृतिक उत्सव, PM मोदी भी होंगे शामिल

निर्माण विहार के निजी स्कूल में लगी आग, बुझाने में लग गईं दमकल की पांच गाड़ियां, देखें Video

दिल्लीवालों के लिए खुशखबरी! यूजर चार्ज माफ, अब नहीं देना होगा कचरा उठाने का पैसा, प्रॉपर्टी टैक्स में भी राहत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited