Greater Noida: अवैध कब्जों पर ग्रेटर नोएडा प्रशासन की सख्ती, मंगलवार को यहां बरसे प्राधिकरण के बुलडोजर

Greater Noida Authority: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने सूरजपुर में सरकारी जमीन पर किए गए अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया है। सड़क की पटरियों के किनारे सरकारी जमीन पर दुकानदारों की ओर से कब्जा किया गया था। प्राधिकरण ने बुलडोजर से अतिक्रमण हटाते हुए सख्त चेतावनी दी है। दोबारा अतिक्रमण होने पर अतिक्रमणकारी पर कानूनी कार्रवाई होगी।

Greater Noida Authority News

ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में अवैध कब्जे पर चला प्राधिकरण का बुलडोजर

तस्वीर साभार : Times Now Digital
मुख्य बातें
  • सूरजपुर में सड़क के अवैध कब्जे पर चला प्राधिकरण का बुलडोजर
  • प्राधिकरण की हिदायत, दोबारा अतिक्रमण करने पर होगी कानूनी कार्रवाई
  • अवैध कब्जा होने पर जिम्मेदार अधिकारी भी नपेंगे

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने आज यानी मंगलवार को एक बार फिर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है। ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में प्राधिकरण का बुलडोजर गरजा है। प्राधिकरण ने सूरजपुर में सड़क किनारे की सरकारी जमीन पर से अवैध अतिक्रमण हटाया है। प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया है कि, दुकानदारों को कड़ी चेतावनी दी गई है। चेतावनी देते हुए दुकानदारों को बताया गया है कि, अगर दोबारा से अवैध अतिक्रमण किया तो उनके ऊपर कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी।

बता दें कि, सूरजपुर में कुछ लोगों ने सड़क किनारे की सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण किया हुआ था। इसकी जानकारी ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को हुई। सूचना मिलने के बाद प्राधिकरण की टीम मौके पर पहुंची और बुलडोजर से अवैध कब्जों को हटा दिया।

जारी रहेगा अतिक्रमण हटाने का अभियानआपको बता दें कि, अवैध अतिक्रमण के खिलाफ ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की टीम लगातार कार्रवाई किए जा रही है। ग्रेटर नोएडा की सीईओ रितु माहेश्वरी की ओर से सख्त आदेश है कि, शहर में कहीं पर भी अवैध अतिक्रमण नहीं होना चाहिए, अगर ऐसा हुआ तो इसके लिए जिम्मेदार अधिकारी भी नपेंगे। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण अभी तक अरबों रुपए की सरकारी जमीन को माफियाओं से कब्जा मुक्त करवा चुका है। सीईओ का सख्त आदेश है कि, अगर कहीं पर भी अवैध कब्जा होगा तो उसकी जानकारी आम जनता भी प्राधिकरण को किसी भी माध्यम से दे सकती है। सरकारी जमीन पर कब्जा करना प्राधिकरण की नजर में बहुत बड़ा अपराध है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में काफी समय से विशेष अभियान भी चलाए जा रहे हैं। प्राधिकरण की ओर से यह अभियान आगे भी चलता रहेगा।

दिसंबर माह में भी हुई थी कार्रवाईजानकारी के लिए बता दें कि, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बीते दिसंबर माह में वैदपुरा में अतिक्रमण पर बुलडोजर चलाया था। करीब आठ हजार वर्ग मीटर जमीन को खाली करा लिया गया था। यहां पर अवैध कॉलोनी विकसित कर सरकारी जमीन कब्जाने की कोशिश की गई थी। बता दें कि, उस समय खाली कराई गई जमीन की कीमत करीब 16 करोड़ रुपये आंकी गई थी। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने परियोजना विभाग और भूलेख विभाग को उसी समय अधिसूचित एरिया में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए थे।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | ग्रेटर नोएडा (cities News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत डिजिटल author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited